IGI AirPort

IGI AirPort: दिल्ली एयरपोर्ट से सफ़र हुआ महंगा, इतने खर्च करने होंगे पैसे

TOP स्टोरी दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IGI AirPort: दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने के लिए अब देना होगा ज्यादा पैसे, पढ़िए पूरी खबर

IGI AirPort: दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से फ्लाइट पकड़ने वाले लोगों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगा। आपको बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों (International Passengers) के लिए यूजर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए यह बढ़ोतरी उनके ट्रैवल कॉस्ट को थोड़ा बढ़ा सकती है।

Pic Social Media

इंटरनेशनल पैसेंजर्स (International Passengers) के लिए किए गए बदलावों के बाद अब इकोनॉमी क्लास वाले यात्रियों को यूजर चार्ज के रूप में 659 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि 404% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बिजनेस क्लास (Business Class) के यात्री 810 का भुगतान करेंगे, जो कि 528% बढ़ोतरी है। इसके साथ ही अराइवल करने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए, इकोनॉमी क्लास के लिए यूजर चार्ज 275 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 345 होगा। डोमेस्किट यात्रियों को अभी डिपार्चर पर 129 रुपये और अराइवल पर 56 रुपये का भुगतान करना होता है।

ये भी पढ़ेंः Train: नई दिल्ली-आनंद विहार जाने का झंझट खत्म, इस स्टेशन से मिलेगी यूपी-बिहार के लिए ट्रेन

जानिए क्यों बढ़ाया गया यूजर्स चार्ज?

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार यह बढ़ोतरी संचालन सुनिश्चित करने, क्वालिटी मेंटेन करने और रेवेन्यू की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अहम हैं। एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रस्ताव की समीक्षा के बाद इन बदलावों को मंजूरी प्रदान की है। नए यूजर्स चार्ज ढांचे का मकसद एयरपोर्ट की फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी हैं। बताया जा रहा है कि इस बढ़ोतरी के कारण एयर टिकट का कॉस्ट बढ़ सकता है, लेकिन इसका असर फिलहाल इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर ही देखने को मिलेगा।

ये भी पढे़ंः Ghaziabad: हिंडन एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए फ्लाइट होगी शुरू

दिल्ली एयरपोर्ट पर 80 फीसदी डोमेस्टिक पैसेंजर्स

एयरपोर्ट लिमिटेड की कोशिश डोमेस्टिक यात्रियों के लिए भी यूजर चार्ज बढ़ाने की थी, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मांग को मंजूरी नहीं दी और मांग खारिज कर दी। अथॉरिटी ने बताया था कि इस मांग को खारिज करने के पीछे मकसद ये है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल एयर ट्रैफिक का 80% डोमेस्टिक पैसेंजर्स हैं। अथॉरिटी की मानें तो उम्मीद की जा रही है कि 2025 तक डोमेस्किट पैसेंजर्स 5.26 फीसदी तक और 2027 तक इसके 6.72 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान हो सकता है। वहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स में 2026 तक 5.3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।