Vastu Tips: कुंडली में दशम भाव के स्वामी यदि शुभ नहीं हो और उसी भाव में कोई पाप ग्रह बैठा हो तो जातक को अपनी इच्छानुसार नौकरी नहीं मिलती है। इसके अलावा बुध शनि ग्रह जब बिगड़ जाते हैं तो भी जातक अपनी इच्छानुसार नौकरी नहीं प्राप्त कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इन आसान से वास्तु उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप लोग नौकरी प्राप्त कर सकते हैं:
रोजाना सूर्य देवता के उगने से पहले आपको उठ जाना चाहिए और सुबह जल्दी उठकर उन्हें प्रणाम करना चाहिए। इसके बाद अक्षत लें और शिवलिंग पर जल के अभिषेक के बाद इन अक्षत यानि की चावल को चढ़ा दें। इससे आपको धन में वृद्धि मिलेगी।
यदि बीते कई वर्षों से आपको नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आपको किसी मंदिर में जाकर के नवग्रह अभिषेक करवाना चाहिए। इससे न केवल राहु केतु का दोष खत्म होगा बल्कि नेगेटिविटी भी खत्म हो जाएगी।
ऐसे जातक जो कि विदेश में नौकरी की चाहत रखते हैं उन्हें हनुमान जी की तस्वीर अपने घर में लगवानी चाहिए ताकि हनुमान जी कि कृपा सदैव उपर बनी रहे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की हनुमान जी की तस्वीर को कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए, इसे आप हॉल में लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: स्वास्तिक बनाते समय इन बातों का जरूर दे ध्यान, वास्तु दोषों से मिल जाएगी मुक्ति
सात तरह के अनाजों को लें और तकरीबन 40 दिनों तक घर या बाहर कहीं भी पक्षियों को दाना पानी दें। ऐसा करने से जीवन में आने वाले सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
ऑफिस में कोशिश करें की दक्षिण पश्चिम दिशा कि ओर बैठें। इसके अलावा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश भगवान जी के सामने सुपारी या लौंग को रखें। ऑफिस जाते समय सुपारी या लौंग को अपने जेब में रख लें। आपका दिन अच्छा जाएगा।