Hair Tips: सफेद बालों की समस्या पहले तो बढ़ती उम्र के लोगों को अपना शिकार बनाती थी। लेकिन आज कल कम उम्र के लोग भी इसका शिकार होते दिखाई देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि इसे छिपाने के लिए लोग सफेद बालों को जड़ से तोड़ देना पसंद करते हैं क्योंकि उनके अनुसार ये एक इजी ऑप्शन है। यदि आप भी सफेद बालों को तोड़ देते हैं तो इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानें।
क्या क्या हो सकती हैं बाल सफेद ( Hair White) की प्रोब्लेम्स
जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही मेलेनिन और हेयर कलर को बनाए रखने वाले पिगमेंट्स भी कम होने लग जाते हैं। हर एक हेयर फॉलिकल में पिगमेंट बनाने वाले सेल्स होते हैं, इन्हें मेलानोसाइट्स के नाम से भी जाना जाता है। उम्र बढ़ने के कारण मेलानिन बनाने का कार्य बंद हो जाता है। इसी कारण बालों का रंग व्हाइट यानी कि सफेद हो जाता है।
क्या होते हैं बालों को जड़ से तोड़ने के नुकसान
हो सकता है इन्फेक्शन
जब भी आप बालों को खींचकर तोड़ते हैं, तो इससे होने वाली तेज खुजली को खत्म करने के लिए बार बार खुजली करने से इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं। समय रहते इसे ठीक न किया जाए तो ये इन्फेक्शन पूरे स्कैल्प तक में फैल सकता है।
हेयर ग्रोथ
सफेद बालों को जब आप खींचकर तोड़ते हैं तो आपके हेयर फोलिक्स काफी ज्यादा वीक हो जाते हैं। इसका असर बालों के ग्रोथ और साथ ही टेक्सचर पर देखने को मिलता है।
हाइपरपिगमेंटेशन का रिस्क
सफेद बालों से निजात पाने के लिए लोग उन्हें तोड़ तो देते हैं, लेकिन उसकी जगह नए बाल फिर नहीं उगते हैं। उसकी जगह ब्लैक स्पॉट बन जाते हैं और इसका असर बालों की ग्रोथ पर देखने को मिलता है।
सिर में खुजली और लगातार जलन
बालों को खींचकर तोड़ने से स्कैल्प में तेज खुजली, रेशेज और इचिंग की समस्या हो सकती है। जिनकी तव्चा सेंसिटिव है, उनको ये प्रोब्लम ज्यादा रहती है।