बॉस हो तो ऐसा..फ्री में 1200 कर्मचारियों को कराई विदेश की सैर

Life Style Trending वायरल

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

ज्यादातर लोगों को आपने भी ये बोलते हुए सुना होगा कि प्राइवेट जॉब किसी टॉर्चर से कम नहीं होता है। स्पेशली प्राइवेट में अगर आपका टारगेट पूरा नहीं हुआ तो आपको छुट्टियों में एक्स्ट्रा काम करना पड़ता है। ऐसे में यदि हम आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताएं, जो अपने कर्मचाइयोंं को एक से बढ़कर एक महंगे महंगे ट्रिप्स करा रही हों, तो इसे जानकर आपको हैरानी होगी।

प्राइवेट जॉब करने वाले एंप्लॉयज को ज्यादातर छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं। यहां तक कि उन्हें तीज से लेकर के त्योहार तक में ऑफिस जाना पड़ता है। ऐसे में प्राइवेट जॉब से जुड़े इस मिथक को खत्म करने कि कोशिश सिटाडेल नामक कंपनी ने की है। इन्होंने हाल ही में अपने कर्मचारियों को छुट्टियों में भेजा है। ताकि ऑफिस एंप्लॉयस के साथ परिवार के साथ भी अपना टाइम एंजॉय कर सके।

परिवार सहित प्लान करेंगे ट्रिप
क्रेन ग्रिफिन जो कि Citadel company के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं , इन्होंने अपने 1200 एंप्लॉय को सपरिवार तीन दिन के ट्रिप में डिजनीलैंड भेजने का प्रपोजल रखा है। इन कर्मचारियों में सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग, सिडनी, संघाई , टोक्यो और भारत देश के गुरुग्राम के कर्मचारी भी शामिल होंगें। ट्रिप के लिए हर तरह का अरेंजमेंट कंपनी करेगी। इसे सुनकर Citadel के कर्मचारी खुशी से झूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें: World Bank की बड़ी चेतावनी..आने वाली है बड़ी मुसीबत!

वहीं, Citadel company जैसी और भी कंपनियां मौजूद हैं। अमेरिका में भी Spanx नाम की अंडरगार्मेंट की कंपनी चलाने वाली सारा ब्लेकली ( Sara Blakely) ने भी अपने कर्मचारियों को बोनस के तौर पर $ 10,000 यानि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 8 लाख रूपए दो फर्स्ट क्लास के प्लेन टिकट दिए थे, जिससे वो कहीं भी घूम सकते थे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi