Mata Vaishno Devi: अगर आप नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ लीजीए, नहीं आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है और बताया है कि यात्रा के दौरान क्या करें, और क्या न करें इसके साथ ही किन चीजों से बिलकुल बचें। आइए जानते हैं…
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में न्यू ईयर पार्टी का प्लान..Club-बार-मेट्रो की टाइमिंग जान लीजिये
यात्रा पर्ची के बिना न करें चढ़ाई
श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के अनुसार माता वैष्णो देवी की चढ़ाई शुरू करने से पहले कटरा में ही रजिस्ट्रेशन काउंटर से यात्रा की स्लिप जरूर ले लें। कटरा में बस स्टैंड के नजदीक श्राइन बोर्ड के काउंटर से मुफ्त में यात्रा पर्ची दी जात है। बोर्ड के अनुसार बगैर यात्रा पर्ची के किसी भी श्रद्धालु को बाणगंगा चेक पोस्ट से आगे जाने की अनुमति नहीं मिलती है और आपको वापस लौटना पड़ सकता है।
पहले से करा लें रिजर्वेशन
अगर आप मां वैष्णो देवी के धाम में रुकना चाह रहे हैं तो श्राइन बोर्ड का आधिकारिक गेस्ट हाउस अथवा लॉज बुक करा सकते हैं। बोर्ड के अनुसार कटरा, अर्धक्वारी, सांझीछत में ठहरने की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए चढ़ाई से पहले ही रिजर्वेशन कराना पड़ता है। कटरा में बस स्टैंड के पास ही स्थित निहारिका कॉम्प्लेक्स से बुकिंग अथवा पूछताछ की जा सकती है।
खच्चर-पालकी का रेट पहले तय कर लें
श्राइन बोर्ड के अनुसार अगर आप चढ़ाई के लिए खच्चर, पालकी जैसी सुविधा का लाभ लेना चाह रहे हैं तो उनके रेट पहले ही कंफर्म कर लें। इसके साथ ही यह जरूर चेक कर लें कि उनके पास वैलिड रजिस्ट्रेशन कार्ड है या नहीं। इसके अलावा उन्हें अपना कीमती सामान देने से पहले उनका मोबाइल नंबर और दूसरी जानकारी भी जरूर प्राप्त कर लें। बोर्ड के अनुसार खच्चर, पालकी जैसी सुविधाओं के लिए बोर्ड द्वारा स्वीकृत रेट से ज्यादा पैसा ना दें।
इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नहीं ले जा सकते
तमाम यात्री अपने साथ मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadget) भी ले जाते हैं। लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज की गई जानकारी के अनुसार ट्रेकिंग रूट (चढ़ाई मार्ग पर) वीडियो कैमरा (Video Camera) जैसी चीजें ले जाना सख्त मना है। चढ़ाई शुरू से करने से पहले कटरा में ही इसे सुरक्षित रख दें।
बंदरों को न दें खाना
इसके साथ ही अगर आप पैदल चढ़ाई करने जा रहे हैं तो रास्ते में बड़ी तादाद में बंदर भी मिलेंगे, बोर्ड के मुताबिक बंदरों के साथ तस्वीर खींचने, उन्हें कुछ खिलाने पिलाने से भी बचना चाहिए। कई बार बंदर, हिंसक हो जाते हैं। आपका सामान छीनकर भाग सकते हैं।