नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अक्सर लोग उत्तराखंड घूमने जाते ही रहते हैं, क्योंकि ये एक बेहद खूबसूरत जगह है। यहां पर न केवल पहाड़ बल्कि सुंदर झीलें भी आपके मन को मोह लेंगी। नैनीताल का शांत परिवेश भी पर्यटकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। मान्यता के मुताबिक ब्रिटिश व्यापारी, पी. बैरून ने 1839 में, यहां की मनमोहित कर देने वाली सुंदरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश कॉलोनी को स्थापित करके नैनीताल को लोकप्रिय बना दिया।
इस यात्रा में दो चीजें बहुत ही ज्यादा जरूरी थीं, एक तो शॉपिंग और दूसरा वहां का खान – पान। ऐसे में आपको नैनीताल का ट्रिप एंजॉय जरूर करना चाहिए। अगर आप इन दिनों गर्मियों की छुट्टी में नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां के मोमोज, गुलगुले आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं।
आलू के गुटके
यदि आप नैनीताल आए हैं तो आलू के गुटके को ट्राई कर सकते हैं। आलू के गुटके एक कुमाऊनी रेसिपी है। ये डिश आलू से तैयार की जाती है। इसे चखने के बाद आपको पहाड़ी जायगा मिलेगा।
Pic: Social Media
भांग या तिल की चटनी
उत्तराखंड के कुमायूं गढ़ में आपको भांग की चटनी, रोटी, दाल चावल आदि चीजें खाने को मिल जाएंगी। चटनी को तैयार करने से पहले भांग या तिल से अच्छे से भून लिया जाता है। इसके बाद उसमें जीरा पाउडर, नमक, मिर्च, धनिया आदि चीजें मिलाई जाती हैं।
Pic: Social Media
बाल मिठाई
बाल मिठाई भी उत्तराखंड की वन ऑफ द मोस्ट फेमस मिठाई है। बाल मिठाई को भुने हुए खोए से रेडी किया जाता है। इसके बाद चीनी से गार्निश किया जाता है।
Pic: Social Media
गुलगुला
गुलगुला भी यहां की स्वीट डिश है, जोकि गुड़ से रेडी करके बनाई जाती है।
Pic: Social Media