‘मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं, जो भाग जाऊंगी:याना मीर

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Yana Mir News: जम्मू कश्मीर में आम लोग महफूज हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की स्थिति चिंतनीय है। ये कहना है भारत एक्सप्रेस की जम्मू कश्मीर ब्यूरो चीफ़ याना मीर का। आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की जानी मानी पत्रकार याना मीर ने ब्रिटिश संसद भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को अपने वक्तव्य से हैरान कर दिया। ब्रिटिश संसद भवन (British Parliament House) में उन्होंने कहा कि वह “मलाला” नहीं बनेंगी क्योंकि वह जम्मू और कश्मीर में सुरक्षित महसूस करती हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः IPL का सबसे सफल कप्तान कौन..रोहित, धोनी या विराट?

Pic Social Media

बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर, यूके (JKSC) द्वारा किया गया था, जो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर खुद को ‘जम्मू और कश्मीर के अध्ययन के लिए समर्पित एक थिंक-टैंक’ के रूप में जाना जाता है। ब्रिटिश संसद भवन में यह कार्यक्रम ‘संकल्प दिवस’ के मौके पर आयोजित किया गया था।

याना को मिला यह पु​रस्कार

इस समारोह के दौरान, याना मीर को विविधता राजदूत पुरस्कार मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं। क्योंकि मैं आजाद हूं और अपने देश भारत में, अपने घर कश्मीर में, जो भारत का एक हिस्सा है, वहां खुद को सुरक्षित महसूस करती हूं। मैं यह कह सकती हूं कि मुझे कभी भी अपने देश से भागना नहीं पड़ेगा।

मलाला ने छोड़ा था पाकिस्तान

पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) को तालिबान द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद स्कूल जाने के बाद देश में उनके गृहनगर में तालिबान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद यूसुफजई ने पाकिस्तान छोड़ा और बाद में मानवाधिकारों और लड़कियों की शिक्षा की आवाज उठाने वाली शख्सियत बन गईं, इस तरह खुद को एक वैश्विक आइकन में बदला।

भारतीय सेना के प्रयासों की तारीफ

याना मीर ने अपने भाषण के दौरान युवाओं को हिंसा छोड़ने और खेल और शिक्षा में अवसर पैदा करने में मदद करने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों की खूब तारीफ की। ब्रिटिश संसद भवन में ‘संकल्प दिवस’ कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को पुनः प्राप्त करने के भारत के अधिकार पर जोर दिया। जेकेएससी ने कहा है कि कार्यक्रम में 100 से अधिक गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों में यूके संसद के सदस्य, स्थानीय पार्षद, सामुदायिक नेता और बहुत कुछ शामिल थे। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले यूके के सांसद थे बॉब ब्लैकमैन, थेरेसा विलियर्स, इलियट कोलबर्न और वीरेंद्र शर्मा।

जानिए कौन हैं याना मीर

याना मीर नैशनल न्यूज़ चैनल भारत एक्सप्रेस की जम्मू कश्मीर की ब्यूरो चीफ हैं। याना मीर की जम्मू-कश्मीर पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। बता दें कि ‘भारत एक्सप्रेस’ से पहले याना मीर श्रीनगर में ‘आईटीवी कश्मीर’ (ITV Kashmir) की ब्यूरो हेड थीं। इसके अलावा वह ‘द रियल कश्मीर’ (The Real Kashmir) और ‘टीआरके न्यूज’ (TRK News) की एडिटर के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

याना मीर (Yana Meer) को कश्मीर की पहली यूट्यूब ब्लॉगर के रूप में भी जाना जाता है। वह अपनी ग्राउंड जीरो रिपोर्ट्स के माध्यम से कश्मीरी महिलाओं और युवाओं की स्थिति को लोगों के सामने लाती रही हैं। यही नहीं, वह सक्रिय रूप से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की वकालत भी करती रही हैं।