वैलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है

Life Style TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी

Valentine Day 2024: साल 2024 का दूसरा महीना चल रहा है। ऐसे में कपल को वेलेंटाइन डे ( Valentine Day) का इंतजार पूरे साल भर होता है। वहीं, लोग अपने लव्ड वन्स के लिए बहुत पहले से प्रिपरेशन शुरू कर देते हैं। 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक ( Valentine Week) की स्टार्टिंग होती है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट किया जाता है, ये लास्ट दिन होता है।

Valentine Day को स्पेशल बनाने के लिए लोग तरह तरह की प्लानिंग करते हैं कि किस तरह से अपने पार्टनर को खुश किया जाए, उनके लिए क्या स्पेशल किया जाए। तो आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आज हम Valentine Day सेलिब्रेट करने के कुछ आसान से आइडियाज के बारे में बताएंगे। ये Valentine Day को स्पेशल बनाने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि Valentine Day में क्या क्या स्पेशल आप अपने पार्टनर को फील कराने के लिए कर सकते हैं:

pic: social media

सरप्राइज गिफ्ट ( Surprise Gift): Valentine Day को स्पेशल बनाने के लिए अपने पार्टनर को ऐसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं जो उन्हें बहुत ज्यादा पसंद हो या जिसकी उन्हें बहुत ज्यादा ही जरूरत हो। Valentine Day पर मिले सरप्राइस को आपका पार्टनर कभी भूल नहीं पाएगा और उसे हमेशा याद रखेगा। इस गिफ्ट को देखकर आपके पार्टनर को आपकी बार बार याद आएगी।

pic: social media

कहीं घूमने के लिए जाएं: अपने Valentine Day को स्पेशल और हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अपने पार्टनर से बातों बातों में उनसे स्पेशल और फेवरेट जगह पूछकर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अपने बजट के अनुसार Valentine Day में पार्टनर के साथ वर्ल्ड में भी कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

pic: social media

शॉपिंग करने जाएं: शॉपिंग करना वो भी अपने पार्टनर के साथ किसे नहीं पसंद होता है। Valentine Day में अगर आप बिजी हैं तो थोड़ा समय निकालकर अपने पार्टनर को शॉपिंग कराने जाएं। उन्हें पसंदीदा ड्रेस, फुटवियर या फेवरेट परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं।

pic: social media

कैंडल लाइट डिनर: Valentine Day को स्पेशल बनाने के लिए पार्टनर को आप कैंडल लाइट डिनर में भी लेकर के जा सकते हैं। कई सारे रेस्टोरेंट्स कैंडल लाइट डिनर को ऑर्गेनाइज करते हैं। ऐसे में पार्टनर को आप लेकर जाएं और उनके आइटम्स उन्हें खिलाएं।

pic: social media

लॉन्ग ड्राइव में लेकर जाएं: अगर आप अपने पार्टनर के साथ क्वांटिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो आप उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। इस दौरान आप उनसे अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं। उन्हें ये अहसास दिला सकते हैं कि आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है।

pic: social media

लव लेटर लिखें: अपने Valentine Day को स्पेशल बनाने के लिए आप उनके लिए लव लेटर लिख सकते हैं। लव लेटर में आप अपने पार्टनर के बारे में स्पेशल फील करवाने के लिए उनकी कुछ खासियत भी लिख सकते हैं।

pic: social media

करें प्यार भरी बातें: वैसे तो कपल्स अक्सर एक दूसरे से प्यार का इजहार करते रहते हैं। लेकिन Valentine Day को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पार्टनर से प्यार भरी बातें कर सकते हैं। उन्हें उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बता सकते हैं, जो उन्हें हमेशा स्पेशल फील करवाए। ऐसा करने से आपके पार्टनर को अच्छा फील होगा और उनके लिए ये Valentine Day स्पेशल भी होगा।

pic: social media