अपनी क्रश को प्रपोज कैसे करें?

Life Style TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी

वैसे तो ये कहावत आपने भी सुनी होगी कि लड़के केवल इन तीन औरतों के आगे झुकते हैं एक देवी, एक मां और एक लवर। ये कितना सच है इस बात ये सभी वाकिफ हैं।

वहीं, लाइफ में एक बार तो प्यार होता ही होता है लेकिन अपने प्यार को इजहार करने कि हिम्मत सबमें कहां होती है।
ऐसे ही आज के समय लोग अलग अलग तरह से प्यार का इजहार अलग अलग करना चाहते हैं। Valentine Day भी नजदीक और इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपनी क्रश से खुलकर दिल की बात बोल सकते हैं।
इस valentine day में अपने दिल की बात अपने क्रश से जाकर जरूर कहें और उन्हें स्पेशल फील करवाएं। यदि नहीं कर पा रहे हैं तो, हम कुछ सिंपल से टिप्स भी बताने जा रहे हैं। जो आप अपने क्रश से जाकर बोल सकते हैं, और अपने प्यार का इजहार उनसे कर सकते हैं।

Crush के बारे में जान लें

सबसे पहले तो अपनी क्रश को प्रपोज करने के लिए उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें। उसके दोस्तों से दोस्ती करें और क्रश को अपना दोस्त बनाएं। इस बात को भी जान लें की कहीं आपकी Crush किसी और से तो प्यार नहीं करती या वो भी सिंगल है।
आप उसके नेचर को भी समझ लें की उसे किस तरह के लड़के पसंद है, और फ्यूचर और पार्टनर के बारे में उसका क्या ख्याल है। आपकी और आपकी क्रश ( Crush) की थिंकिंग कितनी मैच करती है। ये सब चीजें जान लेने के बाद ही उसे प्रपोज करें।

pic: social media

सोशल मीडिया में कनेक्ट करें

आज के समय हर एक व्यक्ति सोशल मीडिया में समय बिताता ही है। इसलिए Crush को social media से कनेक्ट करने का सबसे अच्छा मौका है। आप उनसे बातचीत करें और फेस टू फेस मिलने के लिए बोलें। Crush की ज्यादा से ज्यादा तारीफ करें। उनसे उनके इंटरेस्ट के बारे में पूछें। जानें कि आपकी Crush को क्या पसंद है और क्या नहीं, फिर आप उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।

pic: social media

दोस्ती का हांथ बढ़ाएं

ये तो आप भी जानते हैं कि रिलेशनशिप की शुरुआत दोस्ती से होती है। ऐसे में अपने Crush को प्रपोज करने से पहले दोस्ती के हांथ को आगे बढ़ाएं। कुछ दिन तक उससे हाल चाल पूंछे उन्हें कंफर्ट फील कराएं। इसके बाद जब वो कम्फर्ट हो जाएं तो आप अपनी क्रश ( Crush) को प्रपोज कर दें। लेकिन प्रोपोज करने से पहले ये जान लें कि वो आपके साथ कितनी कंफर्टेबल है।

pic: social media

इस बात का खास ख्याल रखें


जब आपको ये महसूस होने लग जाए आप अपनी क्रश ( Crush) को बहुत से समझ गए हैं, तो उससे अपनी दिल की बात कहें। इसके लिए आप अपनी क्रश ( Crush) से डेट पर चलने के लिए भी पूंछ सकते हैं। यदि हां है तो सामने वाले को कंफर्टेबल फील कराने के बाद आप अपनी दिल की बात बोल सकते हैं।

pic: social media

धीरे धीरे ही बात को आगे बढ़ाएं

जब दोस्ती हो ही गई है तो धीरे धीरे आप उससे बात करना शुरू कर सकते हैं। ध्यान रखें कि रोज उन्हें परेशान न करें बल्कि कभी कभी उनसे उनके बारे में उनसे हाल चाल ले लें।
आप अपनी क्रश से उनके फ्यूचर प्लान, उनकी फैमिली , उन्हें पेट पसंद है या नहीं, उन्हें किस तरह के लड़के / लड़की पसंद है ऐसे ऐसे क्वेश्चन पूंछ सकते हैं। क्योंकि ऐसे ही आप उन्हें अच्छे से जान पाएंगे।

pic: social media