Anant Ambani ने अपनी होने वाली वाइफ Radhika Merchant के लिए ये गोल्डन वर्ड्स कहे, उसे सुन आपकी आंखें भी खुशी से नम हो जाएंगी।
अनंत ने कहा कि “सच में, मैं बहुत लकी हूं। मुझे नहीं पता कि राधिका मुझे कैसे मिल गई। मैं सात साल पहले राधिका से मिला था और लगता है जैसे कल कि ही बात हो। दिन ब दिन हमारा प्यार एक दूसरे के प्रति और गहरा ही होता जा रहा है।”
pic: social media
Anant Ambani अपने प्री वेडिंग आयोजन में होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के लिए ये सुनहरे अक्षर बोल रहे थे। Anant Ambani और Radhika Merchant की सगाई साल 2022 में राजस्थान के नाथद्वार के श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी। वहीं, साल 2024 के जुलाई महीने में कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
pic: social media
भारत के वन ऑफ द रिचेस्ट व्यक्ति मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग समारोह में कई सारी Global Tech Company के सीईओ ( Ceo) से लेकर इंटरनेशनल पॉप स्टार रेहाना और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हुई थीं। गुजरात का जामनगर इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भरा था।
pic: social media
नीता अंबानी ( Neeta Ambani) ने कैसे किया स्वागत
दरअसल, साल 2022 में अनंत और राधिका की सगाई के बाद राधिका 2022 में जियो वर्ल्ड सेंटर में अरंगेत्रम सेरेमनी में राधिका नजर आई थीं। क्लासिकल डांस में सालों की ट्रेनिंग के बाद पहली सार्वजनिक प्रस्तुति को अरंगेत्रम समारोह कहा जाता है।
pic: social media
Radhika Merchant एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं। साथ ही नीता अंबानी भी क्लासिकल डांसर हैं।
नीता अंबानी ( Neeta Ambani) ने प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका के फैमिली का स्वागत करते हुए ये कहा, कि जब मैं पहली बार राधिका से मिली थी तो मुझे लग गया था कि अनंत को जीवनसाथी मिल गई है और मुझे एक बेटी जिसे मेरी तरह ही डांस से प्यार है। मैं तहे दिल से उसका अंबानी परिवार में स्वागत करती हूं।
pic: social media
कौन है Radhika Merchant
Radhika 29 वर्ष की हैं और वे वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका ने मुंबई में पढ़ाई की है और वो न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक, Newyork University में पढ़ाई के दौरान उन्होंने मुंबई में सीडर कंसल्टेंट में Business Strategy Consultant के तौर पर इंटर्नशिप की।
pic: social media
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका से वापस भारत आने के बाद वो लक्जरी रियल एस्टेट कम्पनी इस्परावा से जुड़ी। पूरे एक वर्ष तक काम करने के बाद वो एनकोर हेल्थकेयर में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हैं।
राधिका ने कहा कि, जब अनंत और मैंने शादी करने का निर्णय लिया था तो हम दोनों के मन में जश्न के लिए जगह जामनगर ही पहली बार में नजर आई थी, क्योंकि हम दोनों का दिल जामनगर में बसता है। जामनगर में हम दोस्त बने, हम एक दूसरे के प्यार में पड़े और जहां हमारे रिश्ते मजबूत हुए। मुझे अनंत पर गर्व है।
pic: social media
रईसी में कम नहीं है मर्चेंट फैमिली
राधिका मर्चेंट की फैमिली भी रईसी में अंबानी परिवार से कम नहीं है। राधिका का फाइनेंशियल और इकोनॉमिक बैकग्राउंड भी काफी ज्यादा तगड़ा है। राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट ( Viren Merchant) का नाम देश के बड़े कारोबारियों में शुमार हैं। Viren की तरह ही उनकी वाइफ शैला भी बिजनेस वूमेन हैं।
pic; social media
वीरेन के पास है कौन से बिजनेस
फार्मा सेक्टर में वीरेन मर्चेंट का बड़ा नाम है। उनकी कंपनी हेल्थ केयर सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शामिल है। वीरेन एनकोर हेल्थकेयर ( Encore Healthcare) के सीईओ और एपीएल अपोलो ट्यूब्स के बोर्ड मेंबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीरेन कई सब्सिडरी कंपनी एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर नेचुरल पालिमर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनी के भी बोर्ड मेंबर है।
pic; social media
इतनी है वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ
वीरेन मर्चेंट की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर की बात करें, तो इसकी मार्केट वैल्यू करीब 2000 करोड़ है। कंपनी का टर्नओवर तकरीबन 200 करोड़ रुपए है। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ 755 करोड़ रुपए है।
pic: social media
आखिरकार Radhika Merchant क्या करती हैं
Radhika Merchant की बात करें तो ये एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं। राधिका ने भरतनाट्यम डांस भी सीख रखा है। वहीं, बिजनेस की बात करें तो Radhika एनकोर हेल्थकेयर की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी है। राधिका की नेटवर्थ तकरीबन 8 से 10 करोड़ रुपए बताई गई है।
pic: social media