नए वर्ष के आने के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति में नए वर्ष के प्रति कुछ नए सपने, आशाएँ प्लानिंग और संभावनाओं के प्रति ऐप उत्सुकता बनी रहती है बीते 2024 मैं जिन भी परेशानियों के चलते हैं आप अपना करियर या अपने रिश्तों में मनचाही ख़ुशी नहीं समेट पाएँ है तो 2025 किस प्रकार से आपके इन अधूरे सपनों को पूरा करेगा।
इसके बारे में नक्षत्रों और तारों की गुणा क्या कहती है वह जानते हैं 2025 में चार बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है और ज्योतिषीय गणनाएँ कुछ ख़ास राशियों पर विशेष प्रभाव देने की ओर इशारा कर रही है 2025 में शनि राहु केतु और भागे और धन कोष के ग्रह माने जाने वाले बृहस्पति देव का भी राशि परिवर्तन इसी वर्ष होने वाला है अपने आप में ये बड़ी खगोलीय घटनाएँ है और जिसका ४ राशियों वृष , तुला, मिथुन और मीन पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा बाक़ी बची राशियों पर भी इनका मिलाजुला असर देखा जाएगा और आइए जानते हैं कि किन राशि के जातकों आपको इस साल सचेत रहने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips 2025: नया साल आने से पहले घर से जरूर निकाल दें ये चीजें, होगा लाभ ही लाभ
मेष राशिः मेष राशि वाले जातकों के लिए 2025 कई प्रकार के शुभ संकेत लेकर आ रहा है ख़ूब अधिक यात्राओं के अवसर बनेंगे क्योंकि गुरु का जहाँ गोचर तृतीय भाव तो वहीं पर शनिवार आज द्वादश भाव में गोचर करेंगे। इस आधार पर कहा जा सकता है कि आपको अपने सहयोगियों भाई बंधुओं से विशेष लाभ होगा यात्रा ये आपके लिए सुखद रहेगी परंतु एकाकीपन और विराट विरक्ति की भावना भी मन में प्रगाढ़ होगी। धन और पद की प्राप्ति के लिए भी अच्छे संकेत है।
वृषभ राशिः वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह साल धन के निवेश के हिसाब से अत्याधिक लाभकारी सिद्ध होने वाला है बड़े बड़े व्यवसायिक निर्णय लेने के लिए ये समय अत्याधिक शुभ रहेगा इसके साथ ही बड़े संस्थाओं के साथ जोड़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे। परिवार में कोई शुभ कार्य होने की भी संभावनाएं हैं। आपकी बातों का दूसरों पर ख़ास प्रभाव पड़ेगा। धन की तरफ़ अधिक रुझान रहेगा। वृष राशि वाले जातकों के लिए ये साल अत्याधिक लाभान्वित से दो होने वाला है यही वह राशि है जिस पर कि यह पूरा बॉस सुख समृद्धि के नए रास्ते खोलने का समय साबित होगा।
मिथुन राशिः बुद्धदेव कि इस राशि 2025 का साल अपने गर्भ में छुपाएँ कई बड़े सुखद समय को लाने वाला है स्वास्थ्य के प्रति चल रही लंबे समय से तनाव की स्थिति इस वर्ष कम होती दिखाई देंगी। व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है नई योजनाएं बनेंगी नौकरी और व्यापार के संबंध में नए लोगों से मेल मिलाप बढ़ने की संभावनाएं है। इसके साथ ही किसी प्रकार का कोई नया बयान या नई तकनीक को सीखने के रुझान भी देखे जा सकते हैं। इस वर्ष प्रेम संबंधों में अधिक समय बीत व्यर्थ होता नज़र आएगा वहीं पर दाम्पत्य जीवन में ईगो को लेकर विवाद होने के चांसेस है।
कर्क राशिः इस राशि पर ख़ासा प्रभावित ग्रहों की परिवर्तन का देखने को मिलेगा जहाँ एक ओर यात्राएं बढ़ सकती है वहीं पर काम के प्रति तनाव भी बढ़ता देखने को मिलेगा घर से दूर रखकर कार्य करने के अवसर बनते दिखाई दे रहा है धन में निवेश और ख़र्च भी सामान्य मात्रा से बढ़ता रहेगा। माता के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सा सजग रहने की आवश्यकता है। ग़रीबी जन भाई बंधुओं से दूरी हो सकती है मिस कम्युनिकेशन के कारण कई जगहों पर आपको कई समय तक तनाव की स्थिति देखने को मिलेगी। भाग्य इस वर्ष थोड़ी मध्यम गति से साथ देगा।
सिंह राशिः इस वर्ष सिंह राशि वाले जातकों पर अपने से बड़े पदों पर बैठे व्यक्तियों से लाभ होने की संभावना है प्रमोशन मिला धन के स्रोत का बढ़ना और इसके साथ ही किसी साइड बिज़नेस को शुरू करने की आइडियाज़ को रूपरेखा देने के चांसेस भी दिखाई दे रहे हैं। किसी बड़े के सान्निध्य से व्यवसाय में लाभ होगा। लापरवाही के कारण व्यापार में रिश्तों में नुक़सान देखने को मिल सकता है। अत्याधिक विश्वास भी घातक साबित होगा। इस वर्ष नए रिश्तों का बनना और भी मज़बूत होना देखा जा सकता है।
कन्या राशिः इस राशि के जातक 2025 में नौकरी में विशेष लाभ पाएँगे दाम्पत्य जीवन में एक स्थिरता आने लगेगी इसके साथ ही पदोन्नति के चांसेस भी बनते दिखाई दे रहे हैं ।2025 का यह साल कन्या राशि वालों के लिए बेहद सुखद रहने वाला है किसी प्रकार के वाहन वह मकान ख़रीदने की प्लानिंग हो सकती है और इसके साथ ही किसी बड़े निवेश की भी चांसेस बनते दिखाई दे रहा है। पार्टनरशिप मैं किसी बिज़नस की शुरुआत होने की संभावनाएं हैं आपके पार्टनर का किसी बड़े पद को प्राप्त कर लेना भी इस वर्ष देखने को मिल सकता है।
तुला राशिः इस राशि के जातकों को नए वर्ष में प्रवेश करते ही शुभ संकेत मिलने लग जाएँगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होने वाला है। भाग्य आपका साथ देगा। विवाह के लिए इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए ये साल अति शुभ है जीवनसाथी के जीवन में आने सम्भावनाएँ बढ़ती नज़र आ रही है। मनचाहा व्यापार करने वह स्थान परिवर्तन के लिए भी इस समय अति उपयुक्त है बच्चों के प्रति कोई विशेष दायित्व निभाना पड़ सकता है। बच्चों के करियर के कारण कुछ त्याग की संभावनाएं भी बनेगी।
वृश्चिक राशिः इस राशि वाले जातकों पर इस साल की शुरुआत में थोड़ा कष्टकारी समय देखने को मिल सकता है यह वर्ष मानसिक पीड़ा जोकि पिछले साल से चली आ रही है उसे राहत देने वाला रहेगा। शेयर बाज़ार, लॉटरी सट्टा, मनोरंजन के साधन और मीडिया लाइन से धन कमाने के लिहाज़ से ये वर्ष शुभ रहेगा। दांपत्य जीवन में एक प्रकार की उदासीनता देखने को मिलेगी। इस साल पदोन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे। परंतु प्रेम संबंधों के लिए यह समय उपयुक्त नहीं होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में समय व्यर्थ होने के चांसेस नज़र आ रहे हैं।
धनु राशिः इस राशि के जातकों के लिए ग्रह गोचर प्रॉपर्टी वह वाहन सुख देने के लिहाज़ से अच्छा साबित होगा और आपको मानसिक तनाव भी देगा उधार लेने वह देने की स्थिति से बचना ही बुद्धिमत्ता रहेगी। कई प्रकार की तकनीकी शिक्षा लेने के अवसर आएंगे और उनसे लाभ भी मिलेगा। पूर्व समय में कोई किया गया धन लाभ देकर जाएगा इसके साथ ही नव वर्ष के समय कहीं से मूल्यवान उपहार मिलने के चांस भी है। विद्यार्थियों के लिए यह समय शिक्षा में नए परिवर्तन को दर्शाएगा। प्रेम संबंधों के लिए समय ख़ासा दिलचस्प रहने वाला है।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: नए साल में तरक्की पाने के आसान टिप्स
मकर राशिः मकर राशि वाले जातकों के लिए इस वर्ष में नई जगहों पर जाने के रास्ते बनेंगे और साथ ही बड़ी बहन अथवा भाई से लाभ मिलने की भी मौक़े बनेंगे। इस वर्ष में गुरुजनों का विशेष लाभ होगा धर्म एवं साधु संतों के प्रति विशेष रुचि बनेगी और उनके साथ समय व्यतीत करने का भी अवसर प्राप्त होगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए समय बोहोत शुभ है। विदेश यात्रा का इंतज़ार कर रहे युवक युवतियों के लिए यह समय उपयुक्त रहेगा। प्रॉपर्टी से विशेष लाभ होने की भी चांसेस बन रहे हैं। काफ़ी लंबे समय की परेशानियाँ आपका पीछा छोड़ती नज़र आ रही हैः लाभ की स्थिति बनी रहेगी।
कुम्भ राशिः इस राशि के जातकों को थोड़ी राहत मिलती नज़र आ रही है बीते वर्ष के मुक़ाबले यह वर्ष बेहतर होता नज़र आ रहा है। परिवार में किसी प्रकार के विवाद की उत्पत्ति आपके ही द्वारा बोले गए कटु वचनों के कारण हो सकती है तो इसलिए अपने व्यवहार पर उचित नियंत्रण रखें। बड़ी संख्या में धन निवेश के या बड़े धन के ख़र्च के रास्ते बनते दिखाई दे रहे हैं। किसी बड़ी जगह से नौकरी का अवसर भी प्राप्त होगा इसके साथ ही परिवार की किसी बड़ी ज़िम्मेदारी को निभाने का तनाव भी रह सकता है। कुछ समय के लिए परिवार से दूरी होने के भी चान्सेस बनते दिखाई दे रहे हैं।
मीन राशिः मीन राशि वाले जातकों के लिए ये साल बहूत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है जहाँ एक और जीवन में नए चैलेंजर्स आप फ़ेस करने वाले हैं वहीं पर इन चैलेंजर्स के कारण जो अनुभव आप प्राप्त करेंगे वह आपको आने वाले समय में बोहोत ऊपर तक लेकर जाएगा यह अनुभव ही आपके जीवन में तरक़्क़ी का कारण बनेगा। रिश्तों और आर्थिक रूप से कई प्रकार के नए सबक़ सीखने को मिलेंगे। शनि महाराज का विशेष प्रभाव आपके जीवन पर देखने को मिलेगा जहाँ एक ओर आप के अंदर परिस्थितियों से लड़ने की ताक़त वैस सहन शक्ति बढ़ेगी वहीं पर आप अपनी मेहनत के बलबूते पर पद प्रतिष्ठा प्राप्त करो धन कमाने की लालसा और भी बढ़ती जाएगी।

