Hindon Airport: गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
Hindon Airport: गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) 20 जुलाई से हिंडन से 8 शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है। इसमें अहमदाबाद और इंदौर (Ahmedabad and Indore) के लिए पहली बार उड़ान सेवा शुरू की जा रही है, जबकि बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, पटना, चेन्नई और वाराणसी के लिए भी नई उड़ानें शुरू होंगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

कौन से शहर के लिए कितनी उड़ानें?

बता दें कि इन उड़ानों की शुरुआत के साथ हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) पर कुल उड़ानों की संख्या 14 से बढ़कर 21 हो जाएगी। अभी तक इस एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस, फ्लाई बिग और स्टार एयर की उड़ानें संचालित हो रही थीं। अब इंडिगो भी इस सूची में शामिल हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Interesting News: 9 घंटे सिर्फ सोने वाली नौकरी और जीत का इनाम 9 लाख रुपये
उड़ानों का समय
अहमदाबाद: उड़ान शाम 5:35 बजे हिंडन से रवाना होकर 7:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रविवार को यह उड़ान उपलब्ध नहीं होगी। रविवार के लिए उड़ान सुबह 11:10 बजे रवाना होकर दोपहर 12:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
इंदौर: उड़ान दोपहर 2:10 बजे हिंडन से रवाना होकर 3:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह उड़ान रोजाना उपलब्ध होगी।
सभी उड़ानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच संचालित होंगी।
हिंडन एयरपोर्ट पर बढ़ेगा यात्री ट्रैफिक
इन नई उड़ानों से हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) पर यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी। वर्तमान में रोजाना औसतन 2000 यात्री इस एयरपोर्ट से यात्रा करते हैं, जो अब बढ़कर 3000 से अधिक हो सकती है। बढ़ते यात्री ट्रैफिक को देखते हुए एयरपोर्ट के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है।
यात्रियों को मिलेगी राहत
इन उड़ानों की शुरुआत से गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक लंबा सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय की बचत होगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम, कीमत आवेदन की आख़िरी तारीख जान लीजिए
अधिकारी कर रहे निगरानी
उड़ान सेवाओं की शुरुआत के लिए ज्यादातर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शेष कमियों को दूर करने का काम तेजी से चल रहा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने कहा कि अधिकारी लगातार बैठकें और एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं। उड़ान शुरू होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

