Helmet

Helmet: दिल्ली-NCR में बिकने वाले हेलमेट पर चौंकाने वाला ख़ुलासा

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Helmet: दिल्ली-NCR में टू-व्हीलर सवारों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Helmet: दिल्ली-NCR में टू-व्हीलर (Two-Wheeler) सवारों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि दिल्ली में बिकने वाले 70 फीसदी हेलमेट नकली और खराब क्वॉलिटी (Poor Quality) के हैं, जिसके कारण सड़क हादसों (Road Accidents) में जान जाने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) और केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) की एक ताजा रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर लोग चालान से बचने के लिए सस्ते और घटिया हेलमेट खरीदते हैं, जो हादसों में सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित होते हैं। पढ़ें पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

हादसों में बढ़ोतरी और चालान के आंकड़े

रिपोर्ट बताती है कि खराब क्वालिटी (Low Quality) के हेलमेट पहनने के बावजूद हादसों में टू-व्हीलर सवारों की जान जा रही है। दिल्ली में टू-व्हीलर से जुड़े घातक हादसे 2020 में 441 थे, जो 2024 में बढ़कर 611 हो गए। इस साल जनवरी से अप्रैल तक हेलमेट न पहनने के लिए 1,89,015 चालान और 62,863 कैमरा-आधारित नोटिस जारी किए गए। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि लोग हेलमेट तो पहनते हैं, लेकिन ज्यादातर चालान के डर से और सस्ते, नकली हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Chrome: गूगल क्रोम यूज़र्स के लिए सरकार सरकार ने बड़ी चेतावनी जारी की

नकली हेलमेट की बिक्री पर सवाल

CSIR-CRRI के निदेशक प्रो. मनोरंजन परिड़ा (Prof. Manoranjan Parida) ने कहा कि दिल्ली में बिकने वाले 70 प्रतिशत से अधिक हेलमेट नकली और खराब क्वालिटी के हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए न केवल हेलमेट पहनने वालों, बल्कि इन्हें बनाने और बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। इसके अलावा, युवाओं में हेलमेट पहनने और अच्छी क्वालिटी के हेलमेट चुनने को लेकर जागरूकता की कमी भी एक बड़ी वजह है।

CSIR-CRRI के सुझाव

  • बाइक में स्कूटर की तरह हेलमेट स्टोरेज की सुविधा हो।
  • फुटपाथों पर नकली हेलमेट की बिक्री पर सख्त रोक लगे।
  • ऐसी तकनीक विकसित हो, जिसमें बिना हेलमेट के बाइक स्टार्ट न हो।
  • हेलमेट पर GST कम हो, ताकि लोग अच्छी क्वालिटी का हेलमेट खरीद सकें।
  • सभी विभागों को मिलकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
  • हेलमेट सुरक्षा के लिए एकीकृत प्रयासों की जरूरत है।

ये भी पढ़ेंः FasTag: अब फ़ास्टैग का टाइम ओवर, तुरंत कर लें ये काम

लोगों के लिए चेतावनी

यह खुलासा दिल्ली-NCR में टू-व्हीलर चालकों (Two-Wheeler Drivers) के लिए एक गंभीर चेतावनी है। विशेषज्ञों का कहना है कि सस्ते और नकली हेलमेट न केवल चालान से बचाने में मदद करते हैं, बल्कि हादसों में जानलेवा साबित हो सकते हैं। लोगों से अपील है कि वे केवल ISI मार्क वाले अच्छी क्वालिटी के हेलमेट खरीदें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें। प्रशासन से भी मांग है कि नकली हेलमेट की बिक्री पर सख्ती की जाए और जागरूकता अभियान तेज किए जाएं।