Noida News: नोएडा के सेक्टर-18 से 62 वाले रूट पर सफर करने वाले लोगों को इन दिनों भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि नोएडा एलिवेटेड रोड (Noida Elevated Road) पर सेक्टर-18 से एनटीपीसी लूप (NTPC Loop) तक के भाग को बंद किए जाने का असर दिखाई देने लगा है। शहर के अन्दर सबसे ज्यादा ट्रैफिक दबाव वाले एलिवेटेड रोड (Elevated Road) का एक हिस्सा मरम्मत करने के लिए रविवार दोपहर से ही बंद कर दिया गया है। इसके कारण यहां भारी जाम जैसी स्थिति बन जा रही है। हालांकि, नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) की ओर से डायवर्जन प्लान (Diverse Plan) तैयार किया गया है, लेकिन सुबह-शाम घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाने के समय लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अजनारा होम्स से हैरान करने वाली ख़बर
ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण लोगों को अपने वाहनों से कुछ चंद समय की दूरी को भी तय करने में बहुत समय लग गया। ट्रैफिक का दबाव नीचे दिखने लगा। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने में अन्य दिनों के मुकाबले बुधवार को ट्रैफिक के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर वाहन रेंगते हुए दिखे। पीक ऑवर्स में गाड़ियों की लंबी लाइनें लग रही हैं।
अगले फेज में इस सेक्टर में होगा काम
इसके पहले फेज में सेक्टर-18 से सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप तक का हिस्सा बंद किया गया है। ट्रैफिक एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इसके कारण से बुधवार सुबह को यहां पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई थी। इस दौरान सड़क पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी। शाम को और भी ट्रैफिक दबाव बढ़ गया। नीचे से गुजरने वाले वाहन सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप से चढ़कर सेक्टर-60 की तरफ उतर सकेंगे। अगले फेज में एनटीपीसी लूप से सेक्टर-60 के बीच के हिस्से पर काम होना है। अथॉरिटी ने सेक्टर-18 से सेक्टर-60 तक जाने वाले एलिवेटेड रोड का काम करने के लिए 45 दिन का समय निश्चित किया है। सेक्टर-61 से सेक्टर-18 तक आने वाला एलिवेटेड रोड खुला हुआ है। इसका काम 45 दिन बाद शुरू होगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: निराला ग्रीनशायर बिल्डर की मुश्किलें बढ़ी!
10-12 रहेंगे ऐसे ही हालात
अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर 24 घंटे काम हो रहा है। रविवार को मशीन से पहले बनी सड़क काटकर उखाड़ने का काम शुरू किया गया। मशीन एक दिन में लगभग 5 हजार वर्ग मीटर सड़क उखाड़ने की क्षमता की है। एक तरफ के एलिवेटेड रोड का क्षेत्रफल लगभग 50 हजार वर्गमीटर है। ऐसे में अगर लगातार काम चला तो 10 से 12 दिन तो सड़क उखाड़ने में ही लगेंगे। उखड़ने वाली सड़क का कंक्रीट भी कहीं डंप करना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर प्लॉट और प्लांट देखे गए हैं।
काम पूरे होने में लगेंगे इतने दिन
अथॉरिटी ने एलिवेटेड रोड को लेकर दावा किया है कि यह 45 दिन में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। दोनों तरफ के एलिवेटेड रोड को तैयार करने में 90 दिन का समय लगेगा। इस दावे से इतर अथॉरिटी और निर्माण एजेंसी के कागज पर हुए करार की बात करें तो 6 महीने का समय तय है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू करने के साथ एडवाइजरी भी जारी की है।
मंगल बाजार भी नहीं लगेगा
आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-31-25 चौराहे के पास मंगलवार को निठारी मंगल बाजार लगता है। अब एलिवेटेड रोड का काम होने के कारण यह बाजार नहीं लगेगा। इसके लिए अथॉरिटी ने बाजार लगाने वाले प्रबंधन से बात कर ली है। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को भी लेटर भेजा जाएगा। एलिवेटेड रोड के नीचे अतिक्रमण न होने पाए इसके लिए अथॉरिटी ने अतिक्रमण हटाने के दो दस्ते भी लगाए हैं।
इस रूट के लिए डायवर्जन प्लॉन
नोएडा स्टेडियम चौराहे से मोदी मॉल चौराहे से सीधे डिग्री कॉलेज, शशि चौक की तरफ जाने वाले वाहन सेक्टर-31-25 चौराहे से सीधे नहीं जा पाएंगे। सीधे सड़क पार करने का रास्ता रोक दिया गया है। ये वाहन लेफ्ट टर्न लेकर सर्विस सड़क से एनटीपीसी-इस्कॉन मंदिर के सामने से यू-टर्न लेकर जा सकेंगे। यह बदलाव इसलिए किया है जिससे सेक्टर-27 की तरफ से एलिवेटेड रोड के नीचे से आने वाला ट्रैफिक यहां ट्रैफिक सिग्नल पर न फंसे।
जान लीजिए वैकल्पिक रास्ते
ग्रेटर नोएडा से आकर एलिवेटेड रोड से होकर जाने वाले वाहन चालक महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, सेक्टर-32 सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
कालिंदी कुंज बॉर्डर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड रोड से जाने वाले लोग महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-37, सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर जा सकेंगे।
अट्टा पीर चौक से एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-61 की तरफ जाने वाले लोग सेक्टर-27 डीएम आवास चौराहा, जलवायु विहार, मोदी मॉल चौराहा, एडोब चौक से सेक्टर-54 पुलिस चौकी तिराहे से जा सकेंगे।
डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर सेक्टर-19 से यू-टर्न लेकर राय रेजिडेंसी चौराहे से एलिवेटेड रोड होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-21 स्टेडियम चौराहा, सेक्टर-12- 22- 56 तिराहा, सेक्टर-57 होकर गंतव्य को जा सकेंगे।