Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह शाम जाम लगना कोई हैरान की बात नहीं है, क्योंकि यहां अक्सर ही लोगों को जाम का सामना करना ही पड़ता है। लेकिन ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में लगे जाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो खूब चर्चा में है इन दिनों। जाम का कारण जानने के बाद आप भी काफी हैरान हो जाएंगे। जी हां, ग्रेटर नोएडा एलजी चौक (LG Chowk) के पास बड़ी संख्या में वाहनों के कारण जाम नहीं लगा। बल्कि जाम का कारण तो कुछ और ही था। आपको बता दें कि एक सांप सड़क पर आकर धूप लेने लगा, जिससे लोग डर गए और जाम लग गया। सांप (Snake) को देखकर लोग काफी डर गए। तभी हिम्मत करके एक युवक ने सांप को सड़क से हटाया तब जाकर कहीं जाम हटा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा में होने वाली है साइकल रेस..जीतने वाले को मिलेगा 31 लाख का इनाम
जानिए क्या है पूरा मामला
प्राप्त सूचना के अनुसार एलजी चौक से डेल्टा की ओर जाने वाली सड़क पर शनिवार की दोपहर भारी जाम लग गया। जाम का कारण एक सांप बना, जो सड़क के बीचों बीच बैठा धूप लेने लगा। सांप को देखकर लोग डर गए और वहीं रुक गए और सांप के जाने का इंतजार करने लगे जिससे वाहनों की लंबा लाइन लग गई। तभी उनमें से एक युवक सामने आया और उसने हिम्मत करके डंडे से सांप को वहां से हटाया। इसका 18 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग द्विटर एक्स पर वीडियो अपलोड कर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
धूप लेने आया था सांप
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर में काफी हिस्सा ग्रीन बेल्ट के तौर पर तैयार किया गया है। जिसके कारण से तमाम जानवर रहते हैं। शहर में काफी दिनों से ठंड न सिर्फ इंसान को बल्कि जानवरों को भी काफी परेशान कर रही है, कल कई दिनों के बाद धूप निकली तो लोग धूप लेने के लिए बाहर निकले। संभवतः धूप सेंकने के लिए सांप भी बाहर आया और जहां उसे खाली जमीन मिली, वहीं बैठ गया।