Jharkhand

Jharkhand में 5 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, CM हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने और संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के लिए कहा है।

Jharkhand News: झारखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश (Rain) की संभावना के बीच सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड (Alert Mode) में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department), जिला प्रशासन, मौसम विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जाए और आम लोगों को हर परिस्थिति में आवश्यक मदद पहुंचाई जाए। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

5 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग (Meteorological Department) के पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड में 5 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। आम लोगों से सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ेंः July: 1 जुलाई से बदल रहे हैं ये 5 बड़े नियम, जल्दी से नोट कर लीजिए

Pic Social Media

रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज 30 जून को झारखंड (Jharkhand) के दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 1 जुलाई को उत्तर-पश्चिमी और निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी भागों में बहुत भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से खराब मौसम के दौरान सुरक्षित रहने और सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: शिबू सोरेन फिर बने अध्यक्ष, महाधिवेशन में CM हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन की शिरकत

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग (Meteorological Department) और हेमंत सरकार ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम की स्थिति में वे अत्यधिक सतर्क रहें और आवश्यकता न हो तो घरों से बाहर न निकलें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क करें।