Punjab News: पंजाब के वोटर्स को गर्मी नहीं सताएगी। क्योंकि वोटर्स (Voters) के लिए बूथ पर खास इंतजाम होगा। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 1 जून को मतदान (Vote) के दौरान अधिक गर्मी होने के संभावना है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में अधिक से अधिक वोटिंग प्रतिशत हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) की ओर से तमाम इंतजाम और पहल किए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबीन सी ने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि पोलिंग स्टेशनों (Polling Stations) पर आने वाले लोगों के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से कूलर व एसी से लेकर, छाया का इंतजाम, पीने वाला पानी, वेटिंग एरिया, पुरुषों और महिलाओं के लिए साफ-सुथरे शौचालयों स्थापित होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने सभी डिप्टी कमिश्नरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को पोलिंग स्टेशनों पर गर्मी से बचाव के इंतजाम तय समय में पूरे करने के आदेश दिए हैं।
निर्वाचन आयोग (Election Commission) को उम्मीद है कि 1 जून को गर्मी अधिक होगी। ऐसे में लोग शाम के समय मतदान के लिए आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में शाम 6 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर लोगों की लाइन लग सकती है। इसलिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर रोशनी का इंतजाम किया जाएगा। जिससे लाइनों में लगने वाले लोगों को कोई दिक्कत न आए। साथ ही वह आसानी से अपने मत का प्रयोग कर पाए।
पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य इंतजाम होंगे मौजूद
अधिकारियों को सभी प्रशिक्षण स्थानों, डिस्परसल और कलेक्शन सेंटरों, पोलिंग स्टेशनों पर जरूरी दवाओं ( ओ.आरएस घोल आदि) और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती करने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ेः Punjab: सुखबीर बादल ने धर्म का इस्तेमाल स्वार्थ के लिए किया: CM मान
यह निर्देश भी दिए गए हैं कि स्टाफ के लिए कूलर, रिफ्रेशमेंट आदि के प्रबंधों के अलावा जन शिकायत निवारण प्रणाली, गर्मी से राहत के लिए टैटों का उपयुक्त प्रबंध, संकेतक चिह्नों की व्यवस्था और पोलिंग पार्टी के क्लेक्शन सेंटरों पर पहुंचने और पोलिंग सामग्री सौंपने के बाद पोलिंग स्टाफ को घर छोड़ने के लिए यातायात की सुविधा यकीनी बनाई जाए।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी चुनाव कर्मियों को ईडीसी (Election Duty Certificate) और पीबी (Postal Ballot) के लिए फार्म मुहैया करवाए जाएं और वोटर सुविधा केन्द्रों के द्वारा उनकी समय पर वोटिंग करवाई जाए।