सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: दीवाली और छठ पर घर जाने के लिए न जाने कितनी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों सफर करने वाले लोगों को सीट भी मिलना मुश्किल हो जा रहा है। रोडवेज (Roadways) की ऑनलाइन बुक होने वाली ज्यादातर एसी बसें फुल हो चुकी हैं। इक्का-दुक्का बसों में सीटें ही खाली हैं। वह भी एक-दो दिन में भर जाएंगी। इससे एसी बसों (AC Bus) से सफर करने की योजना बनाकर बैठे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः दीवाली पर दिल्ली से पटना, जानिए कब-कब चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
ये भी पढ़ेंः Diwali Chhath Train: दिल्ली से बिहार यूपी के लिए 115 स्पेशल ट्रेन चलेगी
कौशांबी डिपो में हैं कुल 262 बसें
कौशांबी डिपो (Kaushambi Depot) में कुल 262 बसें हैं। इनमें से 53 बसें ऐसी हैं जिनकी बुकिंग यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होती है। इनमें से ज्यादातर बसों का संचालन पूर्वांचल के शहर बनारस, लखनऊ, बलिया, बस्ती व आजमगढ़ के लिए होता है।
पूर्वांचल जाने वालीं रोडवजे की बसों की सीटें फुल
12 अक्टूबर को दिवाली (Diwali) और फिर छठ (Chhath Puja) के चलते साधारण बसों को छोड़कर ज्यादातर जनरथ, राजधानी, शताब्दी व वोल्वो बसों की सीट फुल हो चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ बसों में सीटें बची हुई हैं। वह भी जल्द बुक हो जाएंगी। पूर्वांचल के शहरों के लिए जाने वाली साहिबाबाद डिपो की बसों में जगह नहीं बची है। यहां की बसें कश्मीरी गेट, आनंद विहार व कौशांबी डिपो से संचालित होती हैं। डिपो की ज्यादा एसी बसों की सीटें बुक हो चुकी हैं। यहां भी केवल साधारण बसें खाली बची हुई हैं।
छठ पूजा तक बसों में रहेगी यही स्थिति
परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक पूर्वांचल के जो लोग दिवाली पर अपने घर जाएंगे। वह छठ पूजा खत्म होने के बाद ही आएंगे। इसके लिए वह पहले से ही बसों को बुक कर लेते हैं। इसीलिए पूर्वांचल के शहरों के लिए संचालित ज्यादातर बसें छठ पूजा के अगले दो दिन तक फुल रहती हैं।
इन मार्गों पर संचालित बसों की सीटें हुईं फुल
लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गाजीपुर
कौशांबी डिपो की ऑनलाइन बसें
जनरथ (एसी) 17
राजधानी 04
शताब्दी 10
वोल्वो 02
साधारण 20
साहिबाबाद डिपो की ऑनलाइन बसें
जनरथ व पिंक 80
राजधानी 02
साधारण 07
गाजियाबाद डिपो की ऑनलाइन बसें
साधारण बसें 18
कुल बसें 103