Haryana सरकार ने प्रदेश के बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है।
Haryana News: हरियाणा में विद्यार्थियों (Students) की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…

1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
जारी आदेश के अनुसार हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 16 जनवरी 2026 से विद्यालय नियमित रूप से पुनः खुल जाएंगे। यह आदेश राज्य के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
सभी स्कूल मुखियाओं को सख्त अनुपालन के निर्देश
विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश राज्य के सभी स्कूल मुखिया और प्रभारी अधिकारियों पर लागू होंगे। शिक्षा विभाग ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों में आदेशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करें, जिससे कहीं भी कोई भ्रम या लापरवाही न हो।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM नायब सैनी का बड़ा तोहफा, 7,000 जरूरतमंद परिवारों को जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट
सामान्य कक्षाएं नहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं हो सकेंगी
शीतकालीन अवकाश के दौरान सामान्य कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा। लेकिन, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), आईसीएसई बोर्ड और अन्य बोर्डों के नियमों के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए विद्यालय में बुलाया जा सकता है। इसके लिए स्कूलों को संबंधित बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फैसला
शिक्षा विभाग (Education Department) के अनुसार, प्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार का उद्देश्य विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, ताकि बच्चों को अत्यधिक ठंड में स्कूल आने-जाने की परेशानी न हो।
ये भी पढ़ेंः Haryana के हर जिले में बनेगा मॉडल अस्पताल, CM नायब सिंह सैनी ने तैयार किया ब्लूप्रिंट
सभी अधिकारियों को भेजी गई आदेश की प्रति
यह आदेश सहायक निदेशक (शैक्षणिक) की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला द्वारा जारी किए गए हैं। आदेश की प्रति सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि समय रहते सभी स्कूलों तक इसकी जानकारी पहुंच सके और किसी भी स्तर पर असमंजस की स्थिति न बने।

