Haryana

Haryana: हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दांव..यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देने का फैसला

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

हरियाणा में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है।

Haryana: हरियाणा में कांग्रेस (Congress) ने बड़ा दांव खेला है। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की घोषणा के बाद ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन पर मंथन शुरू कर दिया है। 90 विधानसभा सीटो के लिए पार्टी ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन (Application) मंगवाया जिसमें 2550 आवेदन प्रदेश कमिटी के पास पहुंचा है। इस बार कांग्रेस पार्टी युवाओं और महिलाओं को ज्यादा टिकट देगी। बाकी उम्र और वर्गों का ध्यान भी टिकट बंटवारे में रखा जाएगा। यह बात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा (CM Bhupinder Singh Hooda) ने कही है।
ये भी पढ़ेः Haryana News: गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत इन 29 सीटों पर कब होगा मतदान?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए गठित कांग्रेस पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग बुधवार को नई दिल्ली में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव दीपक बाबरिया ने की। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह शामिल हुए।

इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों के साथ-साथ प्रदेश के बाकी नेताओं को भी बुलाया गया। बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति पर सभी नेताओं की राय ली गई।

पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 26 अगस्त से शुरू

मीटिंग के बाद दीपक बाबरिया ने बताया कि 2 दिन पहले हुई AICC की मीटिंग में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टिकट बांटते समय युवाओं और महिलाओं को पर्याप्त अहमियत देने पर जोर दिया था। इसके बाद आज प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। इसमें सभी नेताओं से आग्रह किया गया कि पार्टी को आगे कैसे बढ़ना चाहिए? इस पर वह अपने-अपने लिखित सुझाव 23 अगस्त तक दे सकते हैं। यह सुझाव 26 अगस्त से शुरू होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में रखे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मीटिंग में टिकट दावेदारों से बातचीत कर उनका पक्ष समझा गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि प्रदेश चुनाव समिति में जो भी फैसले होंगे, उन पर अंतिम मुहर पार्टी हाईकमान लगाएगा।

दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) ने बताया कि टिकटों पर फाइनल चर्चा के लिए पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 26 अगस्त से शुरू होगी और 29 अगस्त तक चलेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Haryana News: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का CM कुर्सी पर दावा..बोले न टायर्ड हूं और ना रिटायर्ड

हर दावेदार को अपनी बात रखने का मौका

दीपक बाबरिया ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) को टिकट के लिए ढाई हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद अब सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है। इसके हिसाब से रिपोर्ट बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष को दी जाएगी ताकि वह पूरा बैकग्राउंड देखने-परखने के बाद टिकट के लिए सबसे सही उम्मीदवार का चयन कर पाएं।

बैठक में शामिल कई नेताओं ने खुद या फिर अपने परिवार के मेंबरों के लिए टिकट मांगी।

यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देने का फैसला

बैठक में मौजूद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा (CM Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पास करके आगे की कार्रवाई से जुड़े अधिकार पार्टी प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिए गए। अगर किसी दावेदार को कोई राय-मशविरा करना है या अपनी बात रखनी है तो वह इन दोनों के पास रख सकता है।

कांग्रेस (Congress) के मौजूदा विधायकों को टिकट देने से जुड़े सवाल पर हुड्‌डा ने कहा कि यह स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में तय होगा। महिलाओं को टिकट देने से जुड़े सवाल पर हुड्‌डा ने कहा कि महिलाओं को तो हर बार टिकट देने की पैरवी होती है और कांग्रेस महिलाओं को टिकट देती भी है। इस बार भी योग्य महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे। टिकट बांटते समय हर वर्ग और उम्र के लोगों का ध्यान रखा जाएगा।