Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Minister Amit Shah) से मुलाकात कर राज्य के विकास का विस्तृत रोडमैप साझा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पीएम मोदी की गरिमामयी उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया, जिससे हरियाणा का मान-सम्मान देश भर में बढ़ा है।
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने प्रधानमंत्री को कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व और अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव जैसे भव्य आयोजनों में उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति ने हरियाणा को नया गौरव प्रदान किया। कुरुक्षेत्र में आयोजित इन दोनों कार्यक्रमों की सफलता ने विश्व पटल पर राज्य की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाई दी।
24 दिसंबर को करनाल आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से विशेष अनुरोध किया कि 24 दिसंबर को करनाल के मधुबन में हरियाणा पुलिस के 5,000 नवनियुक्त जवानों की पासिंग आउट परेड एवं दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हों। गृह मंत्री ने यह अनुरोध तुरंत स्वीकार कर लिया। इस ऐतिहासिक परेड में अमित शाह की उपस्थिति से युवा पुलिस बल को नया उत्साह मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Zero Balance: 2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस का फार्मूला, अकाउंट में रखने होंगे इतने पैसे
विपक्ष के पास न विजन, न योजना – केवल दुष्प्रचार: सीएम सैनी
मीडिया से बातचीत में सीएम नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विपक्ष के पास कोई तार्किक मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए केवल अफवाहें और दुष्प्रचार का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लंबे शासन के बावजूद जनहित में कोई ठोस काम नहीं किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

‘गरीब की सुध लेने वाले एकमात्र नेता हैं नरेंद्र मोदी जी’
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने गर्व के साथ कहा कि आजादी के बाद यदि किसी ने सचमुच गरीब, वंचित और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। आज देश की जनता को भरोसा है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही भारत आगे बढ़ेगा। विपक्ष की कोई भी योजना भ्रष्टाचार के दलदल से अछूती नहीं रही और ज्यादातर कागजों तक सीमित रह गईं।
ये भी पढ़ेंः Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन, टाइमिंग, किराया सब जान लीजिए
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार मिलकर हरियाणा को विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करवाएगी। 24 दिसंबर को अमित शाह की करनाल यात्रा इस साझा संकल्प का एक और मजबूत कदम होगी।

