Haryana

Haryana: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर शोध पीठ की होगी स्थापना

हरियाणा
Spread the love

Haryana News: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर शोध पीठ की स्थापना की जाएगी। जमुना ऑटो इंडस्ट्री लिमिटेड ने इस उद्देश्य के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया।
ये भी पढ़ेः Haryana: गुरु गोबिन्द सिंह के साहिबजादों ने समाज व धर्म के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया: CM Nayab Saini
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और शिक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक अनुसंधान और सांस्कृतिक अध्ययन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस शोध पीठ को जमुना ऑटो इंडस्ट्री लिमिटेड द्वारा उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत वित्त पोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा और ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेः Haryana: गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरु गोबिंद सिंह को उनके प्रकाश पर्व पर श्रद्धांजलि अर्पित की

शोध पीठ की स्थापना से न केवल गुरु गोबिंद सिंह जी की विरासत का सम्मान होगा, बल्कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शैक्षिक और अनुसंधान के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।