Shivam Dubey: अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में लगातार 2 अर्धशतक लगाकर तहलका मचाने वाले टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dubey) का जून में होने वाले टी 20 विश्वकप में खेलना लगभग अब तय हो गया है ऐसे में अगर शिवम दुबे का चयन होता है तो कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है जिसमे हार्दिक पांड्या भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) में अभी प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है जहाँ हर खिलाड़ी खुद को साबित करने में लगा है और उसी का नतीजा है कि अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ टी20 सीरीज में मिले मौके को शिवम दुबे भुनाने में लगे हुए हैं। शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ जहां पहले मैच में 40 गेंदों में 60 रनों की मैच जिताऊँ पारी खेली तो वहीं उन्होंने ने एक बार फिर दूसरे मैच में टीम इंडिया के 62 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद एक और जिम्मेदारी भरी पारी खेली और 32 गेंदों में तेज तर्रार 63 रनों की पारी खेल टीम बड़ी जीत दिलाई।
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने यशस्वी जयसवाल 34 गेंद पर 68 और शिवम दुबे 63 रन के दम पर सिर्फ 15.4 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
शिवम दुबे के ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद अब टी20 विश्वकप में उनकी मांग तेज हो गई है।दुबे के इस प्रदर्शन में बाद हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर खतरे में आ गया है क्योंकि शिवम दुबे ने लगातार 2 मैच में 1 विकेट लेने के साथ एक जिम्मेदारी भरी तेज पारी खेली है। यही नही शिवम दुबे के इस बेहतरीन पारी की बदौलत तिलक वर्मा से लेकर ईशान किशन तक का कॅरियर खतरे में आ गया है ऐसे में अब देखने वाली बात है कि आगामी टी20 विश्वकप में किसे मौका मिलता है।