ज्योति शिंदे के साथ राहुल मिश्रा, लखनऊ
भारत 24(BHARAT 24) और फर्स्ट इंडिया(FIRST INDIA) के एडिटर इन चीफ एंड सीईओ जगदीश चंद्रा(JAGDISH CHANDRA) का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ बनाया गया। चैनल की एसोसिएट एडिटर श्वेता मिश्रा अवस्थी वा कंसल्टिंग एडिटर शिशिर अवस्थी ने केक काटकर जेसी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया वही जेसी ने एक दूसरे को केक खिलाकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया
75 पार इस शख्स की सक्रियता चकित करती है. उनका अपना अंदाज है. दाएं छह बाएं छह, कुल बारह महिला एंकर. बीच में JC. लोग ऐसी तस्वीरें देखकर दंग हो जाते हैं. लोगों को दंग करने में जेसी को मजा आता है. वे ट्रेंड सेटर हैं. जेसी ने भारतीय टेलीविजन न्यूज मीडिया को अपने मन मुताबिक शेप किया. जेसी ने नामी गिरामी बड़े चैनलों की तरह सामने कुछ भीतर कुछ का गेम नहीं खेला. वे जैसे हैं, वैसे दिखते हैं. कोई हिप्पोक्रेसी नहीं. अफसरी के दौरान सत्ता और कारपोरेट को नजदीक से देखने साधने वाले जेसी आज खुद में एक पॉवर सेंटर हैं.
जेसी ने अपना दैदीप्यमान वर्तमान खुद निर्मित किया. वे चांदी का चम्मच लेकर नहीं पैदा हुए थे. वे सेल्फ मेड हैं. अपनी सफलता के लिए उन्होंने बहुत सारी कुर्बानियां दीं. शुरुआती जीवन जेसी का मुश्किलों भरा रहा. पाकिस्तान से विस्थापन के बाद राजस्थान आए जेसी के परिजनों ने उन सभी झंझावातों का सामना किया जो उन दिनों विस्थापित परिवारों को झेलना पड़ता था. सब कुछ फिर से शुरू करना पड़ता था. ऐसे माहौल ने संजीदा जेसी को बहुत कुछ सिखाया. उन्होंने अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया- हर हाल में अपने परिजनों और भाइयों-बहनों का पालन, पोषण व संरक्षण करना है! इसके लिए जेसी ने शादी ब्याह तक नहीं किया. इस तपस्या का नतीजा ये रहा कि आज जेसी के सभी भाई बहन वेल सेटल्ड हैं.
कठिन मेहनत को मूल मंत्र मानने वाले जेसी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा को पास किया. बाद में प्रमोट होकर आईएएस बने. समय से पहले नौकरी से मुक्त होकर मीडिया में आ गए. ईटीवी, जी न्यूज के सर्वेसर्वा रहे. जो चाहा वो किया. रिजल्ट दिया. मालिकान प्रसन्न हुए. मीडिया बाजार की नब्ज साध चुके जेसी ने एक दिन खुद का चैनल लांच करने की घोषण कर दी. शुरुआत राजस्थान से की. राजस्थान का रीजनल न्यूज चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज, इसी नाम से अखबार लांच करने के बाद अब नेशनल चैनल भारत24 लांच कर दिया.
जेसी की देखादेखी उनके छोटे भाई आईएएस पवन अरोड़ा ने भी प्रशासनिक सेवा को समय से पहले गुडबॉय कह अब जेसी के मीडिया साम्राज्य को आगे बढ़ाने सामने आए हैं.
जेसी की सक्सेस स्टोरी देश भर के आईएएस -आईपीएस अफसरों में चर्चा का विषय है. जाने कितने हजार लोग आईएएस हैं लेकिन सिर्फ एक जेसी हैं जिन्हें पूरा देश जानता है, मीडिया मुगल के नाते. आईएएस की पारी खेलने के बाद जेसी ने मीडिया की पारी ऐसी खेली कि बड़े बड़े मीडिया वाले दंग रह गए.
ख़बरीमीडिया की तरफ से जगदीश चंद्रा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।