ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के Haldiram Sweets से जुड़ी खबर है।
Haldiram Sweets: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के हल्दीराम स्वीट्स (Haldiram Sweets) से जुड़ी खबर है। बता दें कि खाद्य विभाग (Food Department) की टीम ने शनिवार को ग्रेनो वेस्ट स्थित एक नामी कंपनी के आउटलेट की रसमलाई और बादाम मिल्क का नमूना लिया है। ग्रेनो वेस्ट के एक निवासी ने आउटलेट की रसमलाई (Rasmalai) से बदबू आने की शिकायत की थी। पढ़िए पूरा मामला…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: Gaur City के हल्दीराम स्वीट्स पर छापा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
निवासी का आरोप है कि विभाग ने उस रसमलाई (Rasmalai) का नमूना नहीं लिया, जिसमें बदबू आ रही थी। अब शिकायतकर्ता ने स्वयं निजी लैब से जांच कराने और फिर उपभोक्ता फोरम में जाने का फैसला लिया है। ऐस सिटी सोसाइटी निवासी विवेक श्रीवास्तव (Vivek Shrivastava) ने बताया कि 25 जुलाई को जोमैटो से एक नामी कंपनी के आउटलेट से खाना मंगवाया था। जिसमें छोले भटूरे, वड़ा पाव व दाल मखनी के साथ रसमलाई भी थी। कुल 582 रुपये का बिल चुकाया गया।
उन्होंने बताया कि ऑर्डर आने के बाद जब रसमलाई (Rasmalai) का डिब्बा खोला तो उसमें से बदबू आ रही थी। एक चम्मच खाकर देखा तो स्वाद भी अलग था। उसके बाद जोमैटो को इसकी जानकारी दी, लेकिन अगले दिन तक कुछ नहीं हुआ। शुक्रवार शाम को उन्होंने खाद्य विभाग को सूचना दी, लेकिन खाद्य विभाग ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
मामला मीडिया में आने के बाद शनिवार को खाद्य विभाग (Food Department) की टीम गौड़ सिटी स्थित नामी कंपनी के आउटलेट पर पहुंची। शिकायतकर्ता भी साथ रहे। खाद्य विभाग की टीम ने आउटलेट से रसमलाई और बादाम मिल्क का एक-एक नमूना लेकर जांच को लैब भेजा है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: बकाया ना चुकाने पर 2 बिल्डरों के दफ्तर सील
सहायक आयुक्त (द्वितीय) खाद्य, गौतमबुद्ध नगर सर्वेश मिश्रा (Sarvesh Mishra) ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एक दिन बाद रसमलाई से बदबू आने की सूचना दी थी। जिस पर टीम ने मौके पर जाकर जांच की और नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। शिकायतकर्ता के घर से नमूना नहीं लिया जा सकता है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जांच से संतुष्ट नहीं शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता विवेक श्रीवास्तव (Vivek Shrivastava) ने बताया कि खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है, लेकिन वो पर्याप्त नहीं है। जिस रसमलाई से बदबू आ रही थी, वो उसके घर के फ्रिज में रखी है। विभाग ने उसका नमूना नहीं लिया है। अब वो खुद रसमलाई की जांच निजी लैब में करवाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
विभाग की जांच पर उसको भरोसा नहीं है। उन्होंने बताया कि जोमैटो की साइट पर ऑर्डर के बिल में भी बदलाव दिखा रहा है। रसमलाई को बिल से हटा दिया गया है, जबकि आउटलेट के बिल में रसमलाई शामिल है।