Hair Remedies: बर्फ की तरह गिरने लगे डैंड्रफ, तो इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा

Life Style Trending एंटरटेनमेंट
Spread the love

Hair Remedies: स्कैल्प में जमी रूसी( Dandruff) अक्सर कम होने का नाम ही नहीं लेती है। रूसी बालों में दूर से ही नजर आने लगती है। इसी के साथ कई बार झड़ झड़कर कपड़ों तक में गिरती है। ऐसे में व्यक्ति के न केवल कपड़े खराब होते हैं, बल्कि उसे शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। लेकिन Dandruff को जड़ से खत्म करना कोई मुश्किल का काम भी नहीं है।

इसलिए आज हम आपको इन उपायों को बताने वाले हैं,जिसे अपनाकर आप बालों से रूसी को खत्म यानी कि हटा सकते हैं।

दही और मेथी

Danduff को हटाने के लिए अपने बालों पर दही ( Curd) को इच्छानुसार सादा भी लगा सकते हैं। लेकिन ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसे मेथी के साथ मिक्स करके लगाएं। दरअसल मेथी में एक निकोटेनिक नाम का एसिड पाया जाता है, जो बालों को मजबूत बनाता है। साथ ही स्कैल्प में जमे हुए रूसी को हटाने में कारगर भी होता है। आप दही में मेथी के बीज को पीसकर बालों में आधे घंटे के लिए लगा सकते हैं। फिर बालों को वॉर्म वाटर से अच्छे से साफ कर लें।

एलोवेरा के साथ नीम

एलोवेरा और नीम दोनों में ही एंटी बैक्टेरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा और नीम को एकसाथ मिक्स करके बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए करीब 10 नीम के पत्तों को लें और उसमें 2चम्मच एलोवेरा जैल को मिला लें। फिर सिर में आधा घंटा लगा कर छोड़ दें।

नारियल के तेल में नींबू

अपने सिर में नारियल का तेल और नींबू को एक साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इस मिश्रण से आपके सिर का डैंड्रफ जड़ से खत्म हो सकता है। इस मिश्रण को एक साथ मिलाएं फिर स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें। आधे घंटे के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें: Skin Tips: चेहरा दिखेगा जवां..इस तेल से 3 दिन कीजिए मालिश

इन बातों को रखें ध्यान में

  • स्कैल्प को हाइड्रेट रखें, इसके लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं।
  • खानपान को भी दुरुस्त रखें, डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जिसमें विटामिन सी पाया जाता है।
  • सर्दियों के मौसम में स्पेशली बालों को ठंड हवाओं से बचा के रखें।