नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने जाएं और रास्ते में भूख न लगे तो ऐसा हो ही नहीं सकता है. भूख लगते ही सबसे पहले स्ट्रीट फ़ूड ही याद आता है. चाहे कितनी भी सेहत के प्रति सतर्कता बरत ली जाए लेकिन इन्हें देख मुंह में पानी आना तो तय ही होता है. ऐसे में ही आज हम आपको गुरुग्राम (Gurugram) के स्ट्रीट फूड्स के बारे में कुछ अनोखी बातें बताएंगें-
जलेबी
जलेबी किसे नहीं पसंद हैं. वहीं पुराने गुरुग्राम में सरदार जलेबी वाले की जलेबी बहुत ही ज्यादा मशहूर है. इसके पीछे की मुख्य बात ये भी है कि यहाँ दूध के साथ जलेबी बेंची जाती है, जिसका अटपटा कॉम्बिनेशन लोगों के दिलों को जीत लेती है. ऐसे में दूर-दूर से लोग इसे खाने जरूर आते हैं.
Pic: Social Media
टिक्की
रूपा टिक्की वाले के यहाँ गुरुग्राम की सबसे ज्यादा मशहूर चाट मिलती है, लोग यहाँ पर साल 1965 से ही टिक्की और गोलगप्पे के स्वाद का मजा ले रहे हैं. वहीं यहाँ इतनी भीड़ लग जाती है कि कई बार तो खड़े होने की भी जगह नहीं बचती है.
Pic: Social Media
जायके वाली जगह में गाँधी जी का स्टाल
यहाँ आप जाएंगे तो आपको एक साथ कई पकौड़ियों के वैरायटी खाने को मिलेंगी. ये इतनी क्रिस्पी और चटपटी होती हैं कि देख के ही मुँह में पानी आ जाता है. यहाँ पर कचौरी भी मिलती है जो बहुत स्वादिष्ट होती हैं. ये कचोरी आप 30 रूपए में खरीद के खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: देहरादून जाइए तो कुल्हड़ वाला पिज्जा मिस मत कीजिए
Pic: Social Media