Gurugram

Gurugram: गुरुग्राम जाने वालों को जाम से मिलेगी मुक्ति! खोली गई 6km लंबी सर्विस लेन

Trending हरियाणा
Spread the love

Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम शहर से वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर आई है।

Gurugram News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम शहर (Gurugram City) से वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर आई है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट (Old Gurugram Metro Project) के निर्माण कार्य के बीच अब मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सुभाष चौक तक निर्मित सर्विस रोड (Service Road) को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इस सर्विस लेन के शुरू होने से गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

सेक्टर 44 और 45 के वाहन चालकों को मिलेगी राहत

आपको बता दें कि मिलेनियम सिटी सेंटर (Millennium City Centre) से आने वाले वाहन अब सेक्टर 44 और 45 की ओर जाने के लिए नई सर्विस रोड का उपयोग कर सकते हैं। यह मार्ग भगवान महावीर मार्ग से होकर गुजरता है। वाहन चालकों को दिशा बताने के लिए जगह-जगह नोटिस बोर्ड भी लगाए गए हैं जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे।

जाम से छुटकारा दिलाएगी नई सर्विस रोड

मेट्रो रूट के निर्माण के कारण मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चौक तक करीब 6 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया था। विशेषकर सेक्टर 44 अंडरपास के पास 200 मीटर लंबे डायवर्जन के चलते पीक आवर्स में भारी जाम लग जाता था। अब सर्विस रोड खुलने के बाद वाहन चालकों को इस परेशानी से राहत मिलेगी और वे सेक्टर 44 व 45 की ओर आसानी से जा सकेंगे।

मेट्रो निर्माण के साथ ट्रैफिक प्रबंधन की तैयारी

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-9 तक मेट्रो लाइन निर्माण का टेंडर आवंटित कर दिया है। इसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चौक तक चार स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती 3 किलोमीटर क्षेत्र में सबसे पहले काम शुरू किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 3 हजार बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं जिससे सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्रशिक्षित ट्रैफिक मार्शल होंगे तैनात

GMRL ने निर्माण कंपनी को निर्देश दिए हैं कि सड़क पर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित ट्रैफिक मार्शल की नियुक्ति की जाए। इन मार्शलों को ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी होगी जिससे काम के दौरान कम से कम जाम की स्थिति बने और वाहन चालकों को असुविधा न हो।

मेट्रो लाइन निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई जारी

बख्तावर चौक से सुभाष चौक के बीच मेट्रो लाइन निर्माण कार्य के तहत पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों में लगभग 10 बड़े पेड़ काटे जा चुके हैं। लेकिन, कटाई के दौरान मजदूरों को ऊंचाई और सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Google Map: ट्रैकिंग के लिए पहुंचे 5 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को गूगल मैप ने कैसे फंसाया, पढ़िए डिटेल

शहर को मिलेगी नई रफ्तार

सर्विस रोड खुलने के बाद गुरुग्राम के ट्रैफिक बोझ में कमी आने की उम्मीद है। यह कदम मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान यातायात को नियंत्रित रखने में अहम भूमिका निभाएगा। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में जैसे-जैसे मेट्रो प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा, शहर के अंदर आवागमन और भी सुगम हो जाएगा।