Gurugram में एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार का खतरनाक स्टंट देखने को मिला हैं जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Gurugram News: गुरुग्राम में एक्सप्रेसवे पर बाइक (Bike) सवार का खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunts) देखने को मिला हैं। वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेज रफ्तार बाइक की सीट पर खड़ा होकर स्टंट (Stunts) कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए पूरा वीडियो…
आपको बता दें कि यह वीडियो हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में दिल्ली एक्सप्रेसवे का है। वीडियो की शुरुआत में युवक बाइक पर खड़ा होकर बाहें फैलाए स्टंट करता नजर आता है। चारों ओर तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ रही हैं और युवक फिल्मी अंदाज में स्टंट करता हुआ दिखाई देता है। लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद उसका संतुलन बिगड़ता है और वह सड़क पर गिर जाता है।
ये भी पढ़ेंः Whatsapp Scam: अनजाने फोटो पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप हैक हो सकता है!
हादसे में गनीमत यह रही कि युवक को गंभीर चोट नहीं आई और आसपास से गुजर रही गाड़ियां भी उसकी चपेट में नहीं आईं। गिरने के बाद युवक सड़क पर कई मीटर तक फिसलता रहा, जबकि उसकी बाइक खुद ही काफी दूर तक जाती रही। हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर युवक को संभाला।

ये भी पढ़ेंः Demat Account: नोएडा में डीमैट अकाउंट में सेंध लगाकर 5 लाख के शेयर किए ट्रांसफर
महज 15 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बाइक जयपुर जाकर रुकी’, तो किसी ने नसीहत दी कि ‘ऐसी स्टंटबाजी से दूसरों की जान भी जा सकती है।’ वहीं, कुछ यूजर्स ने स्टंट की आलोचना की तो कुछ ने इसे मनोरंजक भी बताया।

