Gurugram Richest Persons: गुरुग्राम अब सिर्फ कॉरपोरेट हब ही नहीं, बल्कि भारत के कुछ सबसे अमीर लोगों का गढ़ बन चुका है।
Gurugram Richest Persons: गुरुग्राम अब सिर्फ कॉरपोरेट हब ही नहीं, बल्कि भारत के कुछ सबसे अमीर लोगों (The Richest People) का गढ़ बन चुका है। ऊंची-ऊंची इमारतें, लग्जरी गाड़ियां और शानदार लाइफस्टाइल इस शहर की पहचान बन चुकी हैं। सेक्टर 44, गोल्फ कोर्स रोड, डीएलएफ साइबर सिटी और सोहना रोड जैसे इलाकों में बसे हैं वो लोग, जिनकी दौलत अरबों में है। आइए जानते हैं, गुरुग्राम के इन ‘अमीरजादों’ और उनकी संपत्ति के बारे में…
निर्मल कुमार मिंडा

UNO Minda के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार मिंडा गुरुग्राम के सबसे अमीर और प्रभावशाली उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स की दुनिया में उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है। सेक्टर 44 स्थित उनकी कोठी उतनी ही भव्य है जितनी उनकी कुल संपत्ति, जो करीब 40,800 करोड़ रुपये है।
दीपिंदर गोयल

Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भारत में फूड डिलीवरी को नई ऊंचाई दी है। DLF साइबर सिटी में रहने वाले दीपिंदर की दौलत लगभग 9,300 करोड़ रुपये है। उनका जीवन स्तर और बिजनेस ग्रोथ इस सफलता की गवाही देते हैं।
ये भी पढ़ेंः Meta: मेटा से ‘सुपर इंटेलीजेंट’ का इस्तीफ़ा, करोड़ों के पैकेज पर आए ऋषभ ने क्यों छोड़ी मार्क जकरबर्ग की कंपनी
वरुण और गज़ल अलघ

Mamaearth ब्रांड के पीछे की जोड़ी वरुण और गज़ल अलघ ने नेचुरल स्किनकेयर को एक नया ट्रेंड बनाया है। गोल्फ कोर्स रोड जैसे प्रीमियम इलाके में रहने वाला यह कपल आज 5,900 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है।
रविंदर कुमार

गावर कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन रविंदर कुमार ने गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर को नया रूप देने में बड़ी भूमिका निभाई है। सोहना रोड की हाई-एंड लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुके रविंदर की संपत्ति लगभग 4,300 करोड़ रुपये आंकी गई है।
गौरव भटनागर

ट्रैवल टेक कंपनी TBO TEK के को-फाउंडर गौरव भटनागर गुरुग्राम के सेक्टर 62 में रहते हैं। डिजिटल ट्रैवल सॉल्यूशंस की दुनिया में उनकी कंपनी का बड़ा नाम है और उनकी कुल संपत्ति 3,800 करोड़ रुपये है।
ललित अग्रवाल

वी-मार्ट रिटेल के संस्थापक ललित अग्रवाल ने छोटे शहरों में फैशन को पहुंचाने का काम किया है। MG रोड पर स्थित उनके ऑफिस से वे अपने 3,300 करोड़ रुपये के साम्राज्य का संचालन करते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: ये हैं नोएडा के 10 रईसज़ादे, दौलत सुनकर उड़ेंगे होश!
इस्कंदर ए. लालजी

Sud Chemie India के प्रमुख इस्कंदर ए. लालजी पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के उन दिग्गजों में शामिल हैं, जो कम सुर्खियों में रहकर बड़ा मुनाफा कमाते हैं। सेक्टर 32 में उनका ठिकाना है और उनकी कुल संपत्ति 3,300 करोड़ रुपये के आसपास है।

