Gurugram: नोएडा-दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले पहले यह खबर पढ़ लें
Gurugram News: दिल्ली नोएडा और आस पास के इलाकों से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए जरूरी है। आपको बता दें कि 11 अप्रैल को गुरुग्राम (Gurugram ) जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ सकता है। नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुग्राम जिले में 11 अप्रैल को साइक्लोथॉन साइकिल रैली (Cyclothon Cycle Rally) पहुंचेगी। इस दौरान 7 घंटे तक गुरुग्राम की कई सड़कों पर ट्रैफिक डायर्वजन (Traffic Diversion) रहेगा। इसको लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वाह चालकों के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी गई है। इस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे 11 अप्रैल को ट्रैफिक डायवर्जन निर्देशों का पालन करें
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा के 5 लाख लोगों को मिलेगा ठंडा पानी

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के मुताबिक 11 अप्रैल को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक पाली- धौज फरीदाबाद बल्लभगढ़ रोड से होते हुए साइक्लोथॉन रैली बादशाहपुर ठेठर-लाला खेड़ली-मुंडावर-हरचंदपुर बस स्टैंड-किरनकी खेड़ली चौक-नेनेड़ा टोल- लखुवास टी-प्वाइंट से दाए मुड़कर सोहना आने की वजह से रोड बंद रहेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पलवल (Palwal) से सोहना आने वाले वाहनों के लिए मुंबई एक्सप्रेसवे (Mumbai Expressway) के गोल चक्कर से सोहना तक आने वाली सड़क 11 अप्रैल को बंद रहेगी। सोहना से धुनेला सर्विस रोड सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। सोहना से फरीदाबाद जाने वाले वाहन पलवल रोड से फरीदाबाद की तरफ जा सकते हैं।
सोहना से गुरुग्राम होते हुए फरीदाबाद की तरफ लोग जा सकते हैं। सोहना से नूंह रोड से केएमीपी चढ़कर फरीदाबाद एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं। पलवल से वाया सोहना तावडू जाने वाले वाहन मुम्बई एक्सप्रेसवे से केएमपी होते हुए तावडू की तरफ जा सकते हैं। जिनका सोहना में प्रतिबंद रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ecovillage-1 के 8 हजार लोगों के लिए सावधान करने वाली ख़बर
इस बीच अधिकारियों ने जानकारी दी कि द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ रही सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) के रिपेयर का काम गुरुवार को शुरू हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार उम्मीद है कि अगले डेढ़ महीने में मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा। इससे द्वारका एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम-सोहना हाईवे तक आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे इस रोड से हर दिन आने जाने वाले लगभग 50 हजार वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।

