Gurugram: दिल्ली से गुरुग्राम के बीच आने-जाने वालों के लिए जरूरी खबर है।
Gurugram: दिल्ली से गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने एक नई योजना का खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली से गुरुग्राम (Delhi to Gurugram) तक टनल वाली सड़क बनाई जाएगी। इस टनल के बन जाने से दोनों शहरों के बीच सफर का समय घटकर सिर्फ 15 मिनट रह जाएगा, जो फिलहाल लगभग एक घंटे में तय होता है।

ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की बड़ी पहल
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) एक गंभीर समस्या बन चुकी है। खासकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम जैसे शहरों में रोज़ाना लाखों लोग भारी जाम का सामना करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार अब टनल के जरिए एक वैकल्पिक रास्ता तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Challan: ग़लत चालान कट जाए तो इन 3 तरीकों से करवा सकते हैं रद्द
तालकटोरा स्टेडियम से गुरुग्राम तक बनेगी सुरंग
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने जानकारी दी कि प्रस्तावित टनल (Tunnel) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगी। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि यात्रियों को जाम से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सुरंग के बन जाने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 15 मिनट में तय की जा सकेगी, जिससे करीब 45 मिनट की बचत होगी।
सरकार ने शुरू कर दिया है अध्ययन
मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद गंभीर है और इसके लिए अध्ययन कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि दिल्ली में वायु पॉल्यूशन को भी कम करने में मददगार साबित होगी।
ये भी पढ़ेंः Flight: अब आपको एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं, घर के पास से मिलेगी फ्लाइट!
30 से 40 हजार करोड़ रुपये का बजट तय
मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि परिवहन मंत्रालय के पास दिल्ली के लिए 30 से 40 हजार करोड़ रुपये का बजट है, जिसमें इस टनल परियोजना को भी शामिल किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि राजधानी और इसके सटे क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

