Gujarat News: गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) सामने आया है, जहां डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री (Fireworks Factory) में आग लगने के बाद सिलसिलेवार धमाके हुए। इस हादसे में अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी में मायावी सांप! देखिए वीडियो
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने कहा कि आग लगने के बाद हुए धमाकों से फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए, जिससे कई श्रमिक मलबे में दब गए। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और कई घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
गोदाम में भंडारण के नाम पर चल रही थी फैक्ट्री
बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल (Collector Mihir Patel) के मुताबिक, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया और गोदाम का मलबा 200 मीटर दूर तक उछल गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। घटनास्थल से अब तक 13 शव बरामद किए गए हैं और 4 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के समय गोदाम में 20 से अधिक लोग मौजूद थे, और आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। दुर्घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया है। डीसा जीआईडीसी ने इस अग्नि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

