Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स 2 में जमकर बवाल मचा है। आज फिर से पंचशील ग्रीन्स 2 (Panchsheel Greens 2) निवासियों ने बिल्डर द्वारा लगाए अवैध एल पी एफ (Late payment fees) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि समस्त निवासियों का यह कहना है कि बिल्डर ने एक तो सर्विस सही से नहीं दी ऊपर से मेंटेनेंस (Maintenance) के पैसे भी लोगों से समय-समय पर वसूलता रहा है।
ये भी पढ़ेः Greater नोएडा-नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी ख़बर
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
रेजिडेंट (Resident) का यह मानना है कि बिल्डर द्वारा ना कभी बातचीत करने की कोशिश की जाती है ना ही वह कभी मीटिंग करता है, आखिर जो समस्याएं हैं उसके निदान के लिए बैठक तो करनी चाहिए। परंतु सालों साल बीत जाते हैं, पंचशील ग्रुप में किसी के पास कोई अथॉरिटी नहीं है सिवाय इसके डायरेक्टर अनुज चौधरी के और वह कभी मीटिंग करना नहीं चाहते हैं।
सोसाइटी (Society) में न ही क्लब फंक्शनल है, ना बच्चों के खेलने के लिए जगह है, न ही सिक्योरिटी सही से होती है, ढंग से साफ सफाई नहीं होती है, किसी भी सर्विस के लिए मेंटेनेंस से समाधान नहीं निकल पाता है, गर्मी आते ही लाइट कटने की समस्या बढ़ गई जाती है और सालों से यही सब समस्या है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: इस सोसायटी के लोगों ने बिल्डर की नींद उड़ा दी!
सभी निवासी का यही मत है कि जब तक लेट पेमेंट फी नहीं हटेगा, बिल्डर बातचीत करने नहीं आएगा उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और अगर स्थिति और खराब हुई तो एक मेंटेनेंस रोकने का आखिरी विकल्प बचा हुआ है।