Greater Noida West की इस सोसाइटी में दो पक्षों के बीच जोरदार विवाद हो गया।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी (Society) में पालतू कुत्ते को पार्क में घुमाने को लेकर दो पक्षों के बीच जोरदार विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने ईंट उठा ली, जबकि दूसरा पक्ष डंडा लेकर धमकाता नजर आया। इस नोकझोंक और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए पूरा वीडियो…
जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी (Ajnara Home Society) के पार्क की है, जहां एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को बिना बेल्ट के घुमा रहा था। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने कुत्ते के मालिक से उसे बेल्ट से बांधने की मांग की। मालिक ने इस बात को अनसुना कर दिया और उल्टे डंडा उठाकर धमकाने लगा। जवाब में, दूसरा पक्ष भी ईंट लेकर विरोध में उतर आया, जिससे विवाद और गहरा गया। इस बीच, कुत्ते का मालिक लोगों को धमकाते हुए कहता रहा कि वह अपने कुत्ते को रोज घुमाएगा और जो रोक सके, वह रोक ले।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक की इस सोसायटी में बड़ा हादसा, 2 साल की मासूम की उंगली..!
डॉग पॉलिसी के बावजूद नहीं थम रहा विवाद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में डॉग पॉलिसी (Dog Policy) लागू होने के बावजूद पालतू कुत्तों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पॉलिसी के तहत कुत्ते के मालिकों के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनमें घर के बाहर कुत्ते को बेल्ट के साथ घुमाना अनिवार्य है। साथ ही, कुत्ते को बिना बेल्ट के सार्वजनिक स्थान पर अकेले छोड़ने पर रोक है। इसके अलावा, यदि कुत्ता सार्वजनिक स्थान पर शौच करता है, तो उसकी सफाई की जिम्मेदारी भी मालिक की है। लेकिन, इन नियमों के लागू होने के बावजूद सोसाइटी में कुत्तों को लेकर आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Traffic Advisory: 23-24 जून को घर से निकलने से पहले ये एडवाइज़री पढ़ लीजिए

