Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को जाम का झाम नहीं सताएगा। इसके लिए शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक (From Shahberi to Crossing Republik) की सड़क का चौड़ीकरण होगा। यह प्राधिकरण का एक बड़ा फैसला है। यह सड़क गांव शाहबेरी से होकर क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) तक गई है और एनएच-24 (NH-24) से जुड़ती है। घनी आबादी और ज्यादा ट्रैफिक के दबाव के कारण यह अक्सर ही जाम लग जाता है।
ये भी पढ़ेंः Supertech समेत 13 बिल्डरों पर गाज गिराएगा प्राधिकरण..जानिए क्यों?
अब जाम की समस्या को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाएंगे 337.55 लाख रुपये। शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक 1200 मीटर लंबाई में सड़क के दोनों ओर 1.50 मीटर के विस्तार के साथ-साथ आरसीसी नालियों का भी निर्माण हो रहा है। यह 337.55 लाख रुपये की लागत से अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य से सेक्टर-4 से शाहबेरी होते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक तक ट्रैफिक जाम और मानसून के दौरान जलभराव की समस्याओं का समाधान होगा।
ये भी पढ़ेंः अजनारा होम्स पर प्राधिकरण का डंडा..पढ़िए पूरा मामला
फ्लाईओवर या एलिवेटेड रोड भी है प्रस्तावित
इसके साथ ही इस मार्ग पर फ्लाईओवर या एलिवेटेड रोड (Elevated Road) भी बनना प्रस्तावित है, जिसके लिए CRRI से फीजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार हो रही है। फ्लाईओवर के निर्माण के बाद इस मार्ग पर लगने वाले जाम खत्म हो जाएगा। कुल मिलाकर यह परियोजना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के यातायात प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और आवागमन को सुगम बनाएगी।