Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी का बेसमेंट बना तालाब, निवासियों की गुहार सुनो योगी सरकार

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: बेसमेंट में गंदा और बदबूदार पानी भरा है। बेसमेंट (Basement) के किसी कोने में चले जाएं आपको गंदा पानी ही नजर आएगा और वो भी घरों से निकलने वाले टॉयलेट (Toilet) का गंदा पानी। बदबू इतनी ज्यादा है कि पुराने रेलवे स्टेशन पर बने टॉयलेट की दुर्गंध भी शरमा जाए। ये हाल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की एक मल्टीस्टोरेज सोसाइटी की।

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि बेसमेंट में गंदा पानी (Dirty Water) दो महीने से जमा है। अब तो उसमें कीड़े भी दिखने लगे हैं। वो लोग इसी गंदे पानी से होकर हर दिन अपनी गाड़ी तक जाते है। चाहे ऑफिस जाना हो या फिर सुबह सुबह बच्चों को स्कूल जाना हो, गाड़ी तक जाने के लिए आपको उसी गंदे पानी से होकर जाने के सिवाय कोई उपाय नहीं है। लेकिन मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) को कोई फर्क नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: करोड़ों का विला लेकिन 10 दिन से बूंद-बूंद पानी को तरसा 188 परिवार!

हम बात कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर 16B इलाके में बनी सुपरटेक इको विलेज 2 सोसाइटी (Supertech Eco Village 2 Society) की। बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। B 6 टावर में रहने वाले लोग अब बेबस और लाचार हो गए है। मेंटिनेंस टीम से लोग शिकायत करते करते थक चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हर दिन एक नया बहाना और नई तारीख मिल जाती है।

सुपरटेक इकोविलेज 2 के B 6 टावर में करीब 100 परिवार रहता है। सभी परिवार हर महीने मेंटेनेंस पूरा देता है, लेकिन सुविधा कोई नहीं मिल रही है। किसी भी सोसाइटी में जो मेंटेनेंस चार्ज दिया जाता है वो पूरी सुविधा शुरू होने के बाद लिया जाता है। लेकिन यहां तो सुविधा कुछ नहीं है।

टावर में सिर्फ एक लिफ्ट लगी है और वो भी कब बंद हो जाती है कुछ पता नहीं। यहां बुजुर्ग भी रहते हैं ऐसे ने जरा सोचिए अगर उनकी तबीयत खराब हो जाए और लिफ्ट खराब हो जाए तो क्या होगा। ये तो जानबूझकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने जैसा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इस पार्क में खेलने गया 6 साल का मासूम, फिर हुआ दर्दनाक हादसा

लोगों को उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन बिल्डर और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ कोई एक्शन जरूर लेगा और उन लोगों को इस नरकीय जीवन से छुटकारा जल्द मिलेगा।