Greater Noida West: हादसे के समय बस में 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स सवार थे।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार सुबह उस टाइम हड़कंप मच गया जब डी मार्ट (D Mart) से चार मूर्ति की ओर जाने वाले मार्ग पर एक स्कूल बस (School Bus) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि यह बस गाजियाबाद (Ghaziabad) के ब्लूम पब्लिक स्कूल (Bloom Public School) की थी, जिसमें 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स (Students) बैठे थे। हादसे के दौरान बस बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। देखिए वीडियो…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह लगभग 8 बजे बस (Bus) अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधी जाकर एक पेड़ (Tree) से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने स्टूडेंट्स (Students) को स्कूल बस से बाहर निकालने में मदद की। गनीमत रही कि यह हादसा स्कूल टाइम में भीड़भाड़ से पहले हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को जल्द ही सामान्य कर दिया।
पुलिस (Police) के मुताबिक इस हादसे में कोई स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। लेकिन, कुछ स्टूडेंट्स को मामूली खरोंच आईं हैं। एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेज दिया गया। अभिभावकों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

