Greater Noida West

Greater Noida West: गौड़ चौक पर गाड़ियों के रूट बदले जाएंगे..ये है डिटेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: गौड़ चौक जाने से पहले पढ़िए यह जरूरी खबर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में गौड चौक पर प्रस्तावित अंडरपास (Underpass) के निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। इसको लेकर ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) रहेगा और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से आने जाने की बात कही गई है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) को लेटर लिखा है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए सर्वे भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Noida Police: नोएडा में ‘ऑपरेशन तलाश’..ख़ौफ़ में अपराधी

Pic Social media

प्राधिकरण के अधिकारी के जानकारी दी कि अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर गौड़ चौक (Gaud Chowk) पर जाम की समस्या न हो इसके लिए 3 जनवरी को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या के वैकल्पिक मार्ग के लिए ग्राम शाहबेरी की तरफ सेक्टर-4 की 45 मीटर चौड़ी सड़क से क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) को कनेक्ट करने वाली सड़क एवं सेक्टर-4 की 12 मीटर चौड़ी सड़क जो ग्राम हैबतपुर को जाती है को प्रयोग में लाए जाने का फैसला लिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

शाहबेरी गांव की तरफ सेक्टर-4 की 45 मीटर चौड़ी सड़क से क्रॉसिंग रिपब्लिक को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण और आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य होना प्रस्तावित है। चौड़ीकरण के लिए उस मार्ग पर 20 दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। प्राधिकरण अधिकारी के अनुसार 45 मीटर चौड़ी सड़क के चौड़ीकरण और नाली का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर उक्त मार्ग को अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन कर वैकल्पिक रूप से प्रयोग में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: मां ने मोबाइल चलाने से रोका! नोएडा से दर्दनाक ख़बर

ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया सर्वे का काम

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव के मुताबिक गौड चौक पर अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्ग का चौड़ीकरण और ड्रेन का निर्माण होना है। डायवर्जन के लिए प्राधिकरण द्वारा खत लिखा गया है। इसके लिए सर्वे हो रहा है कि डायवर्जन के लिए कौन सा मार्ग सही रहेगा। इस विषय में जल्द ही एडवाइजरी की जाएगी।