Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इस सोसायटी के खरीदारों का गुस्सा आखिर फूट पड़ा।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी (Society) के 500 से अधिक खरीदार पिछले पांच साल से फ्लैट की रजिस्ट्री (Registry of Flat) का इंतजार कर रहे हैं। बिल्डर के जवाब न देने और संपर्क में न होने की स्थिति में खरीदारों ने रविवार को सोसायटी में बिल्डर के गुमशुदा होने के पोस्टर चिपका दिए और विरोध प्रदर्शन किया। खरीदारों (Buyers) ने बिल्डर को खोजने वाले के लिए 11 हजार रुपये तक के इनाम की घोषणा की है और बिल्डर से जल्द वापस लौटकर रजिस्ट्री कराने की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी और पोस्टर
आपको बता दें कि जेकेजी पाम कोर्ट सोसायटी (JKG Palm Court Society) के खरीदारों ने बिल्डर के लापता होने की शिकायत को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लेकर खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। पोस्टरों में बिल्डर को ‘गुमशुदा’ बताते हुए उसे खोजने वाले के लिए इनाम की घोषणा की गई। यह इनाम शुरू में 51 रुपये से शुरू हुआ और बाद में बढ़कर 11 हजार रुपये तक पहुंच गया। खरीदारों का कहना है कि बिल्डर फ्लैट बेचकर गायब हो गया है और न तो उसके दफ्तर में और न ही आवास पर उसका कोई अता-पता है।

रजिस्ट्री का इंतजार, बिल्डर से संपर्क टूटा
जेकेजी पाम कोर्ट सोसायटी में 500 से अधिक खरीदारों को फ्लैट (Flat) का कब्जा तो मिल चुका है, लेकिन मालिकाना हक के लिए रजिस्ट्री अब तक नहीं हो सकी है। खरीदारों का कहना है कि बिल्डर से पिछले कई वर्षों से कोई बातचीत नहीं हुई है और फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा। बिल्डर की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने से खरीदारों में रोष बढ़ता जा रहा है। कई हफ्तों से खरीदार बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

खरीदारों की गुहार- ‘बिल्डर, वापस आ जाओ’
प्रदर्शन के दौरान खरीदारों ने बिल्डर से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, ‘प्रिय बिल्डर, तुम जहां कहीं भी हो, वापस आ जाओ, हमारा चिंता के मारे बुरा हाल है।’ नवरात्र के मौके पर खरीदारों ने बिल्डर की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन भी किया था। इसके बावजूद बिल्डर या उसके प्रतिनिधियों की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। खरीदारों ने कहा कि सेल्स ऑफिस के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बिल्डर के साथ बैठक कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंदा पानी पीने से दर्जनों बीमार, सोसायटी में ख़ौफ
लंबे समय से रजिस्ट्री की मांग
खरीदार लंबे समय से अपनी रजिस्ट्री की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। बिल्डर की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रगति नहीं होने से खरीदारों का धैर्य जवाब दे रहा है। रविवार को हुए प्रदर्शन में खरीदारों ने बिल्डर के गुमशुदा होने के पोस्टर चस्पा कर अपनी नाराजगी जाहिर की और प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। खरीदारों का कहना है कि बिल्डर की गैरमौजूदगी और जवाबदेही की कमी ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

