Greater Noida West की इस सोसायटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू होने से खरीदारों में खुशी की लहर है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री (Registry) शुरू होने से खरीदारों में खुशी की लहर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority), स्टांप विभाग और बिल्डर ने मिलकर सोसायटी परिसर में रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस (ACEO Srilakshmi VS) ने किया। पहले दिन 76 फ्लैटों (Flats) की रजिस्ट्री पूरी हुई, और खरीदारों को दस्तावेज सौंपे गए। पढ़ें पूरी डिटेल्स…

ये भी पढ़ेंः CBI Raid: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 22 बिल्डरों पर CBI रेड, वजह जान चौंक जाएंगे
सोसायटी में ही रजिस्ट्री शिविर
आपको बता दें कि खरीदारों (Buyers) की सुविधा के लिए प्राधिकरण, स्टांप विभाग और बिल्डर ने संयुक्त रूप से वीवीआइपी होम्स में रजिस्ट्री शिविर लगाया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर के दौरान प्राधिकरण के बिल्डर विभाग की प्रबंधक स्नेहलता, रजिस्ट्री विभाग और बिल्डर के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
286 फ्लैटों की रजिस्ट्री बाकी
वीवीआइपी होम्स सोसायटी (VVIP Homes Society) में कुल 1300 फ्लैट हैं, जिनमें से कुछ की रजिस्ट्री पहले हो चुकी है। वर्तमान में 286 फ्लैटों की रजिस्ट्री प्रक्रिया चल रही है। पहले दिन 76 खरीदारों को उनके फ्लैटों के मालिकाना हक के दस्तावेज सौंपे गए।
ये भी पढ़ेंः Supertech: ना बिजली, बेसमेंट में पानी..सुपरटेक तेरी ये कैसी कहानी
खरीदारों ने जताई खुशी
बता दें कि रजिस्ट्री (Registry) के बाद खरीदारों सौरव जैन, अतुल गुप्ता, मनविंदर सिंह भाटिया और रीता भटनागर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल की सराहना की। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने भी खरीदारों के धैर्य की प्रशंसा की और उन्हें मालिकाना हक मिलने पर बधाई दी।

