Greater Noida West: सुपरटेक, अजनारा समेत 50 से ज़्यादा सोसायटी से चौंकाने वाली रिपोर्ट पढ़िए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक, अजनारा समेत 50 से ज़्यादा सोसायटी (Society) से चौंकाने वाली रिपोर्ट पढ़िए। अग्निशमन विभाग के फायर ऑडिट (Fire Audit) में यह खुलासा हुआ है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की करीब 50 से ज्यादा सोसायटियों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। नोएडा की सेक्टर-77 की अजनारा सोसायटी (Ajnara Society) और ग्रेनो वेस्ट की इकोविलेज-1 (Ecovillage-1) में आग बुझाने के उपकरण खराब हैं। सोसायटी से चौंकाने वाली रिपोर्ट पढ़िए…
ये भी पढ़ेः वेबसाइट से फ्लैट ढूंढना वालों..पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि विभाग ने एक पखवाड़े में जिले की 301 बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के इंतजामों की जांच की थी। अग्निशमन विभाग जल्द ही अन्य सोसायटियों का फायर ऑडिट (Fire Audit) करेगा। विभाग जल्द ही इको विलेज-1 और अजनारा सोसायटी को नोटिस भेजेगा।

फायर सिस्टम, स्प्रिंकलर, होजपाइप और अलार्म की जांच की गई

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Lakshmi Singh) के आदेश पर अग्निशमन विभाग की टीम ने बहुमंजिला इमारतों में आग की घटनाओं को कम करने के लिए फायर ऑडिट अभियान शुरू किया है। एक पखवाड़े में इमारतों में फायर सिस्टम, स्प्रिंकलर, होजपाइप और अलार्म की जांच की गई।

सोसायटियों में अलार्म और स्प्रिंकलर की कमियां पाई गईं

इनमें से 40 सोसायटियों (Societies) में फायर सिस्टम, अलार्म और स्प्रिंकलर की कमियां पाई गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के मुताबिक हाईराइज सोसायटी की जांच की जा रही है। जब अग्नि सुरक्षा में कमियां पाई जाती हैं तो उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाता है। कई मामलों में तय समय सीमा के अंदर बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, जिन सोसायटियों में फायर सेफ्टी (Fire Safety) पूरी तरह से चरमराई पाई गई है, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।

इमारतों में होज पाइप का रख-रखाव ठीक से नहीं होता

रिपोर्ट के मुताबिक बहुमंजिला इमारतों में आपातकालीन निकास मार्ग (Emergency Exit Route) आवश्यक हैं। अधिकांश इमारतों में बाहर निकलने के रास्ते होते हैं लेकिन सामान वहीं रखा जाता है। इन इमारतों में सीढ़ियों और अन्य स्थानों पर धुएं के दबाव की व्यवस्था होती है। अगर कहीं आग लगी हो तो इसे खोलने पर धुआं आसानी से बाहर निकल जाता है।

इसी प्रकार होज पाइप (Hose Pipe) का होना भी जरूरी है। आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड होज पाइप को फायर हाइड्रेट से जोड़ती है, लेकिन ज्यादातर इमारतों में होज पाइप का रख-रखाव ठीक से नहीं होता है।