Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट को यूं ही समस्याओं का शहर नहीं कहा जाता। यहां आए दिन किसी ना किसी सोसायटी में कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जो सुर्खियां बनती है। ख़बर ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसायटी में से एक इरोज संपूर्णम(Eros Sampoornam) से आ रही है। जहां आज सुबह A4 टावर की ऊपरी मंजिल के एक बड़े हिस्से का प्लास्टर कार पर गिर गया और कार का सनरूफ चकनाचूर हो गया। फर्ज कीजिए यही प्लास्ट अगर किसी व्यक्ति के ऊपर यह गिरा होता तो क्या होता। उसकी जान भी जा सकती थी।
ये भी पढ़ें: Noida: नोएडा की इस सोसायटी में पिटबुल का अटैक..युवक का पैर चबा डाला
ये भी पढ़ें: Fake Toothpaste: मार्केट में बिक रहा है नकली टूथपेस्ट..कहीं आप तो इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं?
इस घटना की जानकारी मिलते ही AOA उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा घटना स्थल पर पहुंचे। सोसायटी के AOA अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि दीवारों की मरम्मत, बेसमेंट की मरम्मत एवं लिफ्ट की मरम्मत के साथ साथ कई और मुद्दों के साथ टेकओवर एवं हैंडओवर की प्रक्रिया की शिकायत श्री सौम्य श्रीवास्तव (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी- बिल्डर्स) के पास है एवं इसकी सुनवाई चल रही है। सोसायटी के AOA एवं निवासी बेसब्री से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा उचित कार्रवाई का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि इस समस्या का हल हो सके साथ ही भविष्य में इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

