board exam

पैरेंट्स ध्यान दें.. बोर्ड एग़्जाम को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

एजुकेशन दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Board Exam 2024 Latest News: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक अब बोर्ड परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी। जिसमें स्टूडेंट्स के पास ये ऑप्शन होगा कि वो दोनों ही सेशन में से वेस्ट मार्क्स को फाइनल मान सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, केंद्र ने बुधवार को नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकों को भी विकसित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने नए पाठ्यक्रम ढांचे की घोषणा भी की है। शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम ढांचे के तहत बोर्ड की परीक्षा महीना की कोचिंग और रट्टा लगाने की क्षमता के मुकाबले छात्र – छात्राओं की सूझबूझ और दक्षता के स्तर का मूल्यांकन करेगी।

पसंदीदा सब्जेक्ट्स का कर सकेंगे चयन
शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम ढांचे में क्लास 11 और 12 में विषयों के चयन ‘स्ट्रीम तक सीमित नहीं रहेगा। बल्कि छात्र – छात्राओं को अपने पसंदीदा विषय चुनने की आजादी मिलेगी। शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम ढांचे के अनुसार, स्कूल बोर्ड का सही समय में ‘ मांग के अनुसार ‘ परीक्षा की पेशकश करने की क्षमता विकसित करेंगे।

दो भाषाओं का करना होगा अध्यन
एनईपी ( शिक्षा नीति) के अनुसार मानें तो नए पाठ्यक्रम का खाका पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि 2024 के शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकें तैयार की जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम के खाके के तहत कक्षा 11 और 12 के छात्र और छात्रा को दो भाषाओं का अध्यन करना होगा, इनमें से एक भासा भारतीय होनी चाहिए।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi