Greater Noida West के लोग यह जरूरी खबर पढ़ लीजिए
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को आए दिन ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ता है। लोगों को जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट रास्ते के चौड़ीकरण की तैयारी कर रही है। शाहबेरी (Shahberi) ग्रेटर नोएडा वेस्ट रास्ते को चौड़ीकरण और मरम्मत का काम 25 मार्च को होगा। इस रास्ते के चौड़ीकरण से आने वाले समय में जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी।
ये भी पढे़ंः New Delhi: अच्छी खबर..अब पेंशन केंद्रों पर मिलेगी सस्ती दवाएं

लोगों की यात्रा सुगम बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सड़क का चौड़ीकरण होगा। मरम्मत कार्य और चौड़ीकरण के काम के कारण इस मार्ग पर वाहन नहीं चल सकेंगे। इस अवधि के दौरान आसपास के रास्तों पर जाम की स्थिति बन सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Greater Noida Traffic Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। जाम से बचने के लिए और ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन प्लान बनाने की योजना है, ताकि किसी भी वाहन चालक को असुविधा का सामना न करना पड़ा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पढ़िए ट्रैफिक एडवाइजरी
- ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार इटहेडा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की तरफ आने जाने वाले वाहन किसान चौक/गौर सिटी मॉल चौक से तिगरी गोलचक्कर की ओर ताज हाईवे होते हुए गंतव्य की तरफ आगे जा सकते हैं।
- तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन एक मूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुडकर रोजा चौक से छपरौला फ्लाईओवर/ छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं (गाजियाबाद) होते हुए जा सकते हैं।
- ए.बी.ई.एस गाजियाबाद / एनएच-24 की तरफ से शाहबेरी होते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी के रास्ते से न आकर, एनएच 24/ विजयनगर बाईपास मार्ग से ताज हाईवे से तिगरी गोलचक्कर होते हुए किसान चौक/ गौर सिटी मॉल चौक से आगे अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
ये भी पढे़ंः Supertech: NCLT कोर्ट ने सुपरटेक सुपरनोवा से इस मेंटेनेंस एजेंसी की विदाई कर दी
ट्रैफिक असुविधा होने पर यहां करें संपर्क
ग्राम शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मार्ग चौड़ीकरण और मरम्मत के कार्य के कारण ट्रैफिक प्रभावित होगा। इस दौरान यातायात असुविधा की स्थिति में वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।