Greater Noida West: पंचशील हाइनिश सोसायटी (Panchsheel Hynish Society) के जागरूक निवासियों द्वारा शाम 7 बजे बैडमिंटन कोर्ट में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित नरसंहार, महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या एवं मानवाधिकार उल्लंघनों के विरोध में तथा मानवता और न्याय के समर्थन में आयोजित किया गया। जिसमें बहुतायत में निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ेंः Bengaluru: इंडियन क्रॉसवर्ड लीग 2025 फाइनल में रामकी कृष्णन ने रचा इतिहास
आयोजक रक्त मणि पाण्डेय (हिंदू चिंतक) ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णतः अहिंसक, शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप है। कैंडल मार्च के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से यह अपील की जा रही है कि वे पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करें और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इन गंभीर मानवीय मुद्दों की ओर आकृष्ट करें।
ये भी पढ़ेंः Rail Ticket: आम आदमी को बड़ा झटका, ट्रेन टिकट खरीदने पर ज़्यादा कटेगी जेब
कैंडल मार्च में शामिल होकर पीड़ित हिंदू भाइयों-बहनों के प्रति एकजुटता व्यक्त की गई। हिंसा के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर भारत सरकार से हस्तक्षेप कर तत्काल हिंदुओं की रक्षा के लिए सभी क़दम उठाए जाने की अपील की गई।

