gaurcity

Greater Noida West: Gaur City2 के नए रंगरूटों से मिलिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 (Gaur City-2) के 11 एवेन्यू में नवगठित एओए टीम ने पदभार ग्रहण कर शपथ ले लिया है। आपको बता दें कि सभी एओए सदस्य (AOA Members) निर्विरोध निर्वाचित हुए। एओए चुनाव समिति के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा (President Dushyant Sharma) ने इसको लेकर जानकारी दी कि एओए चुनाव 07 जुलाई को होना था। चुनाव के नामांकन की लास्ट डेट 22 जून और नामांकन वापसी की लास्ट डेट 23 जून रखी गई थी। कुल 32 सदस्यों ने नामांकन पत्र (Nomination Form) लिया लेकिन नामांकन के अन्तिम दिन तक 11 नामांकन दाखिल हुए। नामांकन वापसी के दिन एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद चुनाव समिति ने सभी 27 जून को ही सभी 10 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। रविवार को नवनिर्वाचित एओए सदस्यों ने पदभार का शपथ ग्रहण किया।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: बस एक चिट्ठी और पंचशील हाइनिस में सब शांति!

Pic Social media

आपको बता दें कि एओए चुनाव (AOA Elections) में सचिन कुमार त्यागी, विनय कुमार यादव, सुनीत कुमार भटनागर, ललित कुमार, अभिषेक अग्निहोत्री, वरुण कुमार, विक्रम सिंह, रवि रंजन प्रसाद,जोगेंद्र कुमार और शिशिर दास को निर्विरोध चुन लिया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) में अध्यक्ष के रूप में सचिन कुमार त्यागी उपाध्यक्ष के रूप में विनय कुमार यादव, सुनीत कुमार भटनागर ने सचिव, ललित कुमार ने कोषाध्यक्ष, अभिषेक अग्निहोत्री ने संयुक्त सचिव, वरुण कुमार ने संयुक्त कोषाध्यक्ष, और विक्रम सिंह, रवि रंजन प्रसाद,जोगेंद्र कुमार और शिशिर दास ने कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ लिया।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: बच्चों को स्वीमिंग पूल भेजने वाले पेरेंट्स के लिए ज़रूरी ख़बर

एओए अध्यक्ष सचिन कुमार त्यागी ने कहा कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। सोसाइटी में बिजली, पानी, साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एओए की ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि सोसाइटी को प्रगति और प्रसिद्धि के मामले में ऊंचाई पर ले जाएं। एओए सचिव सुनीत कुमार भटनागर ने कहा कि सिक्योरिटी को और बेहतर करते हुए, बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि लिफ्ट की कोई अवांछित घटना ना हो।