Gaur City में क्रिकेट का महा मुकाबला, आमने सामने होंगे रिंकू सिंह और यश दयाल
Greater Noida West: अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि क्रिकेट मैदान पर अपने छक्कों से लोगों को दीवाना बनाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) और स्वातिक चिकारा (Swastik Chikara) के सामने भारतीय क्रिकेटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और यश दयाल (Yash Dayal) ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी स्टेडियम (Gaur City Stadium) में आमने सामने होंगे। रविवार शाम को होने वाले चैरिटी मैच (Charity match) में यूपी टी-20 लीग में शामिल गोरखपुर लायंस और मेरठ मेवरिक्स की टीम का मुकाबला होगा। भारतीय टीम में शामिल कई दिग्गज क्रिकेटर इस मैच में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida वाले ध्यान दें..रेजिडेंशियल-कमर्शियल लीज रेंट से कटेगी जेब
शाम पांच बजे से शुरू होगा मुकाबला
फ्लड लाइट से सजे गौर सिटी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम के 5 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन का उद्देश्य कैंसर पीड़ितों की सहायता करना है। मैच के माध्यम से जो भी धनराशि एकत्र होगी, वह कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल (Yashoda Hospital) को दी जाएगी। मैच देखने वाले दर्शकों को साढ़े चार बजे से पहले स्टेडियम में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दोनों कप्तानों होंगे आमने-सामने
विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल न सिर्फ गोरखपुर लायंस के लिए कप्तानी करेंगे, बल्कि विकेट के पीछे और पिच के ऊपर भी अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे। वहीं इसी टीम के बायें हाथ के तेज-मध्यम गति के गेंदबाज यश दयाल मेरठ के खिलाड़ियों को आउट करना चाहेंगे। हालांकि मेरठ की कप्तानी कर रहे रिंकू सिंह से निपटना गोरखपुर के लिए मुश्किल होगा।
ये भी पढे़ंः Noida: इस सोसायटी में बड़ा लिफ्ट हादसा..4 महीने की बच्ची समेत कईयों की अटकी जान
यश की गेंदबाजी का जबाव नहीं
तेज गति के गेंदबाज ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाई थी। इसके साथ ही आरसीबी की जीत के हीरो भी बने थे। यश दयाल ने लॉस्ट ओवर में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच बार की चैम्पियन सीएसके का प्ले ऑफ में खेलने का सपना चकनाचूर किया था।
रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 लगातार छक्के
लेफ्ट हैंडिड बेट्समैन रिंकू सिंह क्रिकेट की दुनिया का ऐसा नाम है, जिसे यश दयाल शायद ही कभी भूल पाएंगे। रिंकू सिंह ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के मारकर गुजरात के जबड़े से जीत छीनी थी, उस समय गुजरात की ओर से यश दयाल ही गेंदबाजी कर रहे थे। 9 अप्रैल 2023 की शाम को रिंकू सिंह ने आईपीएल में इतिहास बनाया था। कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच मे यश दयाल को 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगा कर कोलकाता को लगभग हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई थी।