Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए अच्छी खबर है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों (Inhabitants) के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें हेल्थ सुधारने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, क्योंकि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) यहां के पार्कों में ओपन जिम (Open Gym) और बच्चों के लिए झूले लगाने जा रही है। अथॉरिटी अगले एक महीने में करीब 60 पार्कों (Parks) के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी कर रही है। इस परियोजना पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 4200 फ़्लैटों की रजिस्ट्री क्यों अटकी?

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सेक्टर-2, 3, 10, 12, 16, इकोटेक-12, टेकजोन-4 और नॉलेज पार्क-5 सहित कई सेक्टरों में स्थित पार्कों (Parks) में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले चरण में 60 पार्क चिन्हित किए गए हैं। इसके बाद अन्य पार्कों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
अथॉरिटी अधिकारी नथौली सिंह (Nathauli Singh) के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा ईस्ट के सेक्टरों में पहले ही ओपन जिम (Open Gym) और झूले लगाए जा चुके हैं। वहां अब मरम्मत का कार्य चल रहा है। वेस्ट में भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और खर्च का आकलन किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों से मंजूरी के बाद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पार्कों में जिम (Gyms In Parks), झूले और लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी। इसके साथ ही सौंदर्यीकरण का काम भी जारी है, जिससे लोगों को बेहतर वातावरण और मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: चालान को इग्नोर करने वाले..पहले ये ज़रूरी खबर पढ़ लीजिए
इसके अलावा शहर को हराभरा बनाने के लिए अथॉरिटी (Authority) ने 2025-26 के बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस राशि से हरित क्षेत्रों और पार्कों के रखरखाव को बल मिलेगा। साथ ही 20 से अधिक थीम पार्कों का कायाकल्प, साइंस पार्क, आयुर्वेद पार्क और चिल्ड्रेन पार्क विकसित किए जाएंगे।

