Greater Noida West: अरिहंत आर्डेन सोसायटी की यह खबर जरूर पढ़ लीजिए
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की अरिहंत आर्डेन सोसायटी से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में इन दिनों गंदा पानी आ रहा है। ग्रेटर नोएडा की अरिहंत आर्डेन सोसायटी (Arihant Arden Society) का हाल भी यही है। यहां पिछले लगभग 2 महीने से लोगों की हालत एकदम खराब है। निवासियों का आरोप है कि अब तक 30 से ज्यादा गंभीर रूप से लोग बीमार हो चुके हैं। लोगों को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत सबसे ज्यादा है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम सोसायटी पहुंची और पानी की जांच की। बताया जा रहा है कि अथॉरिटी की टीम ने पानी के पीएच स्तर की जांच की है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida से दिल्ली सिर्फ 30 मिनट में..वो भी बिना कार..बिना मेट्रो!

बीमार लोगों ने 15 से ज्यादा बच्चे
अरिहंत आर्डेन सोसायटी (Arihant Arden Society) के एओए अध्यक्ष निशीथ चतुर्वेदी ने कहा कि कैंपस में पिछले कुछ दिनों से कई लोग बीमार पड़ने की शिकायत सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर कर रहे हैं। सोसाइटी के लगभग 30 से ज्यादा लोगों को उल्टी और पेट दर्द की समस्या है, जिसमें 15 से ज्यादा बच्चे हैं। लोग बच्चों के लिए बाहर से पानी खरीदकर ला रहे हैं। सोसायटी के लोगों ने सप्लाई का पानी पीना बंद कर दिया है। एओए अध्यक्ष ने बताया अब इसकी शिकायत रविवार को अथॉरिटी से की गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अथॉरिटी ने क्या कहा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने इस मामले को तुरंत संज्ञान लिया है। सोमवार को अथॉरिटी की टीम ने सोसायटी में पानी के टैंक की जांच की और सप्लाई किए जा रहे पानी का पीएच लेवल भी देखा। इस दौरान कोई कमी नहीं मिली। अथॉरिटी ने इसके साथ ही बीमार लोगों से भी मुलाकात कर बातचीत की है। अथॉरिटी अधिकारी का कहना है कि सोसायटी के पानी में किसी भी तरह की कमी नहीं पाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: 13 साल बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज़
पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे
अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (AOA) अध्यक्ष निशीथ चतुर्वेदी के अनुसार अथॉरिटी की टीम आई जांच कर वापस लौट गई है। टीम ने पानी का सैंपल लिए बिना ही उसे ठीक बता दिया। एओए के जोर डालने पर अथॉरिटी ने पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा है। एओए ने भी अपने स्तर पर पानी के सैंपल प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेजे हैं।

